DFO ने गिराई गाज, बनकर्मियों पर अवैध कटाई का गम्भीर आरौप अवैध पेड़ कटाई के मामले में चार वन कर्मचारी निलंबित
DFO ने गिराई गाज, बनकर्मियों पर अवैध कटाई का गम्भीर आरौप अवैध पेड़ कटाई के मामले में चार वन कर्मचारी निलंबित
(राजकिशोर सोनी )
India city news.com
रायसेन। वन परिक्षेत्र पश्चिम के अगरिया नयापुरा बन चौकी में हुई 3 फरवरी को पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में गुरुवार को डीएफओ अजय कुमार पांडे ने 4 वन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
निलंबित होने वालों में अगरिया चौकी प्रभारी वनपाल रामकुमार दीक्षित, वनरक्षक रामकुमार तिवारी, वनरक्षक सुनंद मालवीय, सहित बीट गार्ड केशव चौधरी है। जानकारी के मुताबिक वन विभाग द्वारा एक चौकीदार मलखान सिंह यादव को हटा दिया गया था। इसी चौकीदार ने वन चौकी में रात को पेड़ों की कटाई कर दी, जबकि वन कर्मी दूसरे कामों के कारण जगह पर मौजूद नहीं थे। घटना सामने आने के बाद एसडीओ से जांच करवाई गई। इसके निलंबन की कार्रवाई की गई है। वहीं मलखानसिंह को पेड़ काटते देखे जाने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया