(राजकिशोर सोनी की रिपोर्ट, छाया चित्र अर्पण मिश्रा)
Indiacitynews.com
रायसेन में एक मार्च को महाशिवरात्रि पर्व को लेकर रायसेन सहित जिलेभर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। किला पहाड़ी पर विराजे भगवान सोमेश्वर के पट शिवरात्रि के दिन खुलेंगे। जिसे लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। यहां लगने वाले सालाना मेला को लेकर प्रशासन और आयोजन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रशासन ने कुछ दिन पहले मंदिर का भ्रमण कर तैयारियों की समीक्षा की थी। सोमेश्वर धाम मेला आयोजन समिति ने भी बैठक पर सदस्यों और पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी है।
बिजली की रोशनी से जगमगाएगा मंदिर
सोमेश्वर धाम मंदिर सहित किले की विशेष सजावट की जाएगी। मंदिर को बिजली की रोशनी सहित फूलों से सजाया जाएगा। किले की चार दीवारी सहित इमारतों पर भी रंगीन रोशनी की जाएगी। एक दिन पहले ही मंदिर में सजावट कर दी जाएगी। महाशिवरात्रि के दिन हजारों श्रद्धालु किलापहाड़ी पर लगने वाले मेला में शामिल होंगे। उनके लिए नगर के विभिन्न सामाजिक संगठन फलाहार, पानी आदि की व्यवस्था करेंगे।
साल में एक बार खुलता है मंदिर
सोमेश्वर महादेव का मंदिर साल में एक बार महाशिवरात्रि पर ही खुलता है। मंदिर की चाबी प्रशासन के पास रहती है। शिवरात्रि के दिन सुबह छह बजे मंदिर के पट खोले जाएंगे और शाम को सूर्यास्त होते ही एक साल के लिए पट बंद कर दिए जाएंगे।

न्यूज़ सोर्स : Indiacitynews.com