देवरी तहसीलदार कार्यालय ने जारी किए दस्तावेज, मीडिया के माध्यम से रखा अपना पक्ष फौती नामांतरण का मामला
(राजकिशोर सोनी)
India city news.com
रायसेन जिले देवरी तहसील कार्यालय के माध्यम से हुए एक कथित फौती नामांतरण को लेकर पीड़ित द्वारा मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे को की गई शिकायत के वाद तहसीलदार कार्यालय से मीडिया के माध्यम से अपना पक्ष रखा है। कलेक्टर ने इस संबंध में ADM श्री अनिल डामोर को तुरंत जांच के लिए कहा था । जानकारी के अनुसार जिस पर SDM बरेली को जांच हेतु कहा गया है।इस मामले में मीडिया संस्थानों ने मंगलवार जो ही पीड़ित और प्रशासन से बात कर दोनों का पक्ष भी सामने रख था। हालांकि मामले में विगत लगभग 15 दिन से शिकायत की जा रही थी। तहसीलदार ने मंगलवार 22 फरवरी को ही शिकायतकर्ता पीड़ित लकवाग्रस्त पिता के बेटे गजेंद्र सिंह को नोटिस जारी कर दिया है , हालांकि शिकायतकर्ता गजेंद्र सिंह को का कहना है कि उसको यह नोटिस अभी नही मिला है। नोटिस संलग्न है।
देखिये बह दस्तावेज जो कथित रूप से तहसील कार्यालय से आनन फानन में जारी होना बताया जा रहा है। मीडिया का उद्देश्य बास्तु स्थिति को सामने लाने पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने और प्रशासन का पक्ष रखने का होता है। काश तहसील कार्यालय अपना यह पक्ष 15 दिन पहले शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के समय ही रखता तो और बेहतर होता। कलेक्टर के कड़े रुख के वाद तहसील कार्यालय ने जो दस्तावेज मीडिया के माध्यम से जारी किए हैं।उनके पक्ष के साथ संलग्न हैं।