(विदिशा से वेद प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट)
India city news.com
विदिशा जिला मुख्यालय के ब्लड बैंक में पदस्थ वैशाली विल्सन की बेटी सृष्टि विल्सन यूक्रेन में एम बी बी एस की पढ़ाई कर रही है जो
यूक्रेन और रसिया के बीच हो रहे युद्ध से परेशान है।
वैशाली विल्सन लगातार सरकार से मदद की गुहार लगा रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार वैशाली विल्सन के पास कल पीएमओ ऑफिस से प्रिंस नामक व्यक्ति का फोन आया ,और सरकार की और से उनकी मदद करने का विश्वास दिलाया यह जानकारी उन्होंने मीडिया से भी शेयर की । फोन और व्यक्ति ने वैशाली विल्सन से यूक्रेन.... भारत के लिए टिकट कराने की बात कही है और टिकट के नाम पर ₹42000 रुपए की राशि वैशाली विल्सन से मांगी गयी, विलंब ना करते हुए परेशान मां ने अपनी बेटी की.. चाहत में बिना जांच पड़ताल किए ₹42000 की .. ..राशि अपने आप को पीएमओ.... ऑफिस के कर्मचारी बताने वाले प्रिंस के खाते में तत्काल भेज दी है।
पैसा भेजने के बाद टिकट का सिलसिला शुरू हुआ और कल से लेकर आज तक प्रिंस नाम का व्यक्ति वैशाली विल्सन को लगातार समय बताता रहता है कि कल 2:00 बजे तक..... आपका टिकट हो जाएगा परंतु आज तक कोई अपडेट नहीं मिलने पर परेशान वैशाली विल्सन ने विदिशा .. कोतवाली थाने में उसके साथ हुई धोखाधड़ी की एफ .आई आर थाने में दर्ज कराई है
वैशाली विल्सन ने बताया कि प्रिंस नामक व्यक्ति से में लगातार संपर्क में बनी हुई हूं उसने मुझे ₹5950 की राशि वापस भी कर दी है और आगे भी राशि वापस करने का बोल रहा है
वही इस संबंध में विदिशा टीआई आशुतोष सिंह ने बताया कि जो जानकारी हमें प्राप्त हुई है उसके तहत हम तत्काल कार्यवाही कर रहे हैं संबंधित बैंक को पत्र लिख रहे हैं।
उधर वैशाली विल्सन ने बताया कि उनकी बेटी की मदद के लिए मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने उनसे चर्चा की है जो यूक्रेन से भारत आने की व्यवस्था करा रहे हैं। सं 

न्यूज़ सोर्स : Ved