India city news.com


रायसेन/रायसेन जिले की जनपद पंचायत गैरतगंज अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बनियाखेड़ी में रोजगार सहायक चर्चा का विषय बने हुए हैं क्योंकि मीडिया के सामने एवं वरिष्ठ अधिकारियों के सामने उन्होंने अपने आप को निर्दोष ठहराने के लिए नाटक कर रहा है। ग्रामीणों  के द्वारा बताया गया कि उनके कुए के पैसे खेत मेड़ बंधन के पैसे एवं अनेक योजनाओं में फर्जी तरीके से पैसे निकाल कर ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने जनपद पति तुलसीराम किरार से इसकी शिकायत की जिससे जनपद पति तुलसीराम किरार ने गरीब ग्रामीणों का साथ देते हुए कार्यवाही करवानी चाहिए तो रोजगार सहायक रामबाबू धाकड़ द्वारा उन पर ही झूठा आरोप लगाया गया और झूठा नाटक किया गया जिससे समस्त ग्रामीण क्रोधित है और ग्रामीणों का कहना है कि वह सभी एकत्र होकर मंगल दरबार में कलेक्टर साहब के यहां पर अपनी सारी समस्याओं को बताएंगे और रोजगार सहायक द्वारा किए गए नाटक का पर्दाफाश करेंगे वहीं ग्रामीणों का कहना है कि 12 लाख से ज्यादा रुपए का घोटाला ग्राम पंचायत बनियाखेड़ी में रोजगार सहायक राम बाबू धाकड़ द्वारा किया गया जब ग्रामीणों को यह बात पता चली तो उन्होंने रोजगार सहायक पर कार्रवाई करना चाहिए जिससे डर कर और चालाकी से उसने यह कदम उठाया ताकि ग्रामीण डर जाएं और जनपद पति जो ग्रामीणों की मदद कर रहे हैं वह भी डर जाए यह जानकारी समस्त ग्रामीणों ने एकत्रित होकर मीडिया के समक्ष रखी

न्यूज़ सोर्स : Satish