India city news.com

(राजकिशोर सोनी)
पूरे मध्य प्रदेश के साथ रायसेन जिले में भी आज करीब 12 हजार 700 लोगों को ग्रह प्रवेश कार्यक्रम के तहत गृह प्रवेश कराया गया।पीपलखिरिया में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया मौजूद रहे तो उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी और सिलवानी विधायक रामपाल सिंह राजपूत भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री की बहुआयामी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आज मध्य प्रदेश में 5 लाख 21 हजार लोगों को गृह प्रवेश कराया गया रायसेन में 12 हजार 700 लोगों को गृह प्रवेश कराया गया रायसेन के पीपल खिरिया में हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया पहुंचे तो उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी और सिलवानी विधायक रामपाल सिंह राजपूत भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्क्रीन पर देखा गया।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संवाद को भी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सुना गया।गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी और सिलवानी विधायक रामपाल सिंह राजपूत कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा sdm एल के खरे ने हितग्राही राजू नायक के घर का फीता काटकर उसे गृह प्रवेश कराया तो वही राजू के घर जमीन पर बैठकर भोजन भी किया।वहीं राजू नायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा और आभार भी व्यक्त किया।वही प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए काम कर रहे हैं यह उनकी बहु आयामी योजना है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि इसी गांव की बात कर ली जाए तो अभी इस गांव में 58 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है मिल चुका है तो वहीं 258 लोगों के नाम अब फिर लिस्ट में आ गए हैं उनको भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ बहुत जल्द मिल जाएगा।



न्यूज़ सोर्स : Icn