ABVP ने  डिग्री कालेज के प्राचार्य को छह सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
(रायसेन से सलोनी भदौरिया की रिपोर्ट)
India city news.com
रायसेन।शासकीय स्वामी विवेकानंद डिग्री कॉलेज पाटनदेव रायसेन के प्राचार्य को छह सूत्रीय मांगों को हल कराने की मांग को लेकर एबीवीपी के नेताओं ने ज्ञापन सौंपा है।यह ज्ञापन विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शुभम उपाध्याय  के नेतृत्व में ज्ञापन संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा है।
    ये प्रमुख मांगे हैं ज्ञापन में.....
1.विवेकानंद कॉलेज में एलएलबी की कक्षाएं जल्द शुरू की जाएं।
2.बीएससी माइक्रो बायोलॉजी की क्लासें कॉलेज में जल्द प्रारंभ की जाएं।
3.कॉलेज में एमएससी की कक्षाएं जल्द ही चालू की जाएं।
4.बीए संस्कृत एवं एमए संस्कृत की कक्षाएं कालेज में शीघ्र चालू की जाएं तो बेहतर होगा।
5.बीए में होम साइंस,भूगोल इतिहास  विषय की कक्षाएं शुरू की जाएं।
6.एमए अंग्रेजी, भूगोल इतिहास,होम साइंस की कक्षाएं स्टार्ट की जाएं। ज्ञापन सौंपने वालों में विद्यार्थी परिषद के 
 जिला संयोजक  शुभम उपाध्याय, सलोनी भदोरिया , सचिन परोचे , राजेश ठाकुर , अजय कीर, दीपक तिवारी अश्वनी पटेल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

न्यूज़ सोर्स : Abvp