बरेली में नागरिकों ने सड़क पर उतरकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए SDOPको सौंपा ज्ञापन
(बरेली से राकेश दुबे की रिपोर्ट)
India city news.com
रायसेन जिले के बरेली शहर की कॉलोनियों में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर रविवार को नागरिक सड़कों पर उतर आए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एसडीओपी कार्यालय पहुंचे जहां पर एसडीओपी को चोरी की घटनाओं से संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन सौंपा।
मारुति नगर में निवासरत रमाकांत द्विवेदी गुरुवार को अपनी भतीजी के विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छिंदवाड़ा शहर परिवार के साथ गए हुए थे तभी अज्ञात चोरों ने घर को निशाना बनाया और घर में रखे सोने के लगभग 15 तोला जेवर और 1 किलो चांदी सहित एक लाख से ऊपर नगदी चुरा ले गए l इस बात की जानकारी बरेली पुलिस थाने में पदस्थ एसडीओपी सहित थाना प्रभारी को दी गई l मौके पर पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर बारीकी से जांच भी की लेकिन अभी तक चोर पुलिस गिरफ्त से बाहर बने हुए हैं l उक्त चोरी और शहर में हुई अन्य चोरियों का खुलासा नहीं होने को लेकर रविवार को सैकड़ों नागरिक सड़कों पर उतरे और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की पीड़ित परिवार और नागरिक एसडीओपी कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने एसडीओपी राजीव जांगले को चोरों की गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन सौंपा ।वही नागरिकों ने कहा कि 19 फरवरी तक अगर चोर पुलिस गिरफ्त में नहीं आते हैं तो सड़कों पर बैठकर पुलिस के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी l
एसडीओपी ने सभी को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही चोर पुलिस गिरफ्त में होंगे वही एसडीओपी ने कॉलोनी में निवासरत बाशिंदों से कहा कि अपने अपने घरों के सामने कैमरे लगवाए और कॉलोनियों में गार्ड की व्यवस्था करें ।

न्यूज़ सोर्स : Rakesh dubey