खमरिया में हुई घटना की निष्पक्ष जांच एवं FIR में गलत नाम जोड़े गए उन्हें हटाने की मांग को लेकर
India city news.com
(राजकिशोर सोनी)
रायसेन जिले के सिलवानी में सोमवार को खमरिया में हुई घटना की निष्पक्ष जांच एवं एफआईआर में गलत नाम जोड़े गए उन्हें हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम एसडीएम के रीडर अनिल भार्गव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि खमरिया में 18 मार्च को जो झगड़ा हुआ था उसमें आदिवासी समाज के ही लोगों पर एफआईआर और उन्हीं पर सबसे ज्यादा अपराध में नाम दर्ज हुए है। कुछ लोगों के गलत तरीके से नाम जोड़े गए हैं जो बीच बचाव कर रहे थे और कुछ लोगों को मौके पर झगड़े में नहीं थे। सर्व आदिवासी समाज द्वारा ज्ञापन सौंपकर घटना की निष्पक्ष जांच और नाम गलत जोड़ गए उन्हें हटाए जाने की मांग की। अनुसूचित जनजाति आयोग से मृतक और घायलों को आर्थिक मदद की मांग की। इस दौरान नीलमणि शाह, गौतम सिंह, कमलेश आदि मौजूद रहे।

न्यूज़ सोर्स : Silwani