(सिलवानी से दिनेश चौरसिया की रिपोर्ट)
India city news.com
 पान विकास निगम को अस्तित्व में लाने एवं नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम अनुविभागीय अधिकारी संघमित्रा बौद्ध को ज्ञापन सौंपा गया।  
अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा  के जिलाध्यक्ष दिनेश चौरसिया ने बताया कि  मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में चौरसिया समाज निवास करती है। और अपने पैतृक व्यवसाय अपनाते हुये पानों का उत्पादन कार्य करती है। पान उत्पादक किसानों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। मध्यप्रदेश के पानो को विदेशों में भेजा जाता है और पान की मांग रहती है। प्रदेश में भाजपा सरकार में पिछले कार्यकाल में मुख्यमंत्री द्वारा चुनाव के पूर्व पान विकास निगम बनाने की घोषणा की गई थी और मध्यप्रदेश के गजट में भी पान विकास निगम बनाने की अधिसूचना भी जारी हो गई थी परंतु अभी तक विकास निगम को अस्तित्व में नहीं लाया गया है।  उन्होंने प्रदेश सरकार से  शीघ्र ही पान विकास निगम को अस्तित्व में लाने और पान विकास निगम में नियुक्यिां की जाने की मांग की है। जिससे पान उत्पादक किसानों की समस्याओं का निराकरण हो सके।

न्यूज़ सोर्स : Dinesh chourasiya