India city news.com
हेल्थ डिपार्टमेंट अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा प्रस्तावित दिनांक 23.02.2022 से किया जाने वाला चरणबद्ध आंदोलन आज दिनांक 22.02.2022 को माननीय चिकित्सा शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश शासन से संघ प्रतिनिधि मण्डल की हुई चर्चा अनुसार चिकित्सा शिक्षा विभाग अंतर्गत प्रतिनियुक्ति पर नर्सिंग संवर्ग के कर्मचारियो की अन्य प्रदेश के समस्त मेडिकल कॉलेज में समयावधि बढाई जाबे ,वर्तमान में कोरोना महामारी एवं बच्चों की परीक्षा भी प्रारंभ हो गयी है ऐसी स्थिति में जिनको कार्यमुक्त किया गया है उन्हें यथावत एवं जिनको कार्यमुक्त किया जा रहा है , इस हेतु संबंधितों को शीघ्र उचित निर्देश दिये जायें , के संबंध में हेल्थ डिपार्टमेंट अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कौरव,नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार जाट , वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र त्यागी आदि पदाधिकारियो ने मंत्री जी को बताया कि जब विभाग एक है नियम एक है तो विभाग द्वारा सौतेला व्यबहार नर्सिंग ऑफिसर के साथ क्यो किया जा रहा ,क्यो आर्थिक मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है सभी के साथ एकरूपता अनुसार विभाग द्वारा कार्य किया जाबे आदि विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया जिस पर माननीय चिकित्सा शिक्षा मंत्री जी द्वारा संघ की मांग को संज्ञान में लेते हुये तत्काल प्रतिनियुकि पर पदस्थ नर्सिंग आफिसर की समयावधि बढ़ाते हुये संबंधितों को निर्देश दिये साथ ही मंत्री जी ने अन्य शेष मांगों को भी शीघ्र निराकरण करने का भी अस्वासन दिया ,जिसके कारण संघ प्रतिनिधि मण्डल द्वारा माननीय मंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया ।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में     नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन ग्वालियर से सम्भागीय अध्यक्ष दीपक दुबे,उपाध्यक्ष सुमन लाल,ओमश्री यादव,ईमरान खान,अतुल,विनोद भारद्वाज, प्रशांत इन्दोलिया, अनिल मंगल,धर्मवीर परमार ,रविन्द्र शर्मा,दिनेश परमार,राजकुमार ,शेरसिंह
 दतिया से रामकुमार कुशवाह, कैलाश कुशवाह आदि मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग ऑफिसर एबं संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ  के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह भदोरिया विशेष रूप से  उपस्थित थे ।

             

न्यूज़ सोर्स : Sangh