India city news.com
(रायसेन से सीएल गौर की रिपोर्ट )
प्राचीन परंपरा के अनुसार उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा त्यौहार, निकलेगा विशाल जुलूस, बैठक में लिया निर्णय।

रायसेन। जिला मुख्यालय स्थित नया दशहरा मैदान महामाई मंदिर स्थल पर शनिवार को आगामी होली उत्सव एवं रंग पंचमी के त्यौहार को मनाए जाने को लेकर श्री हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में समिति के पूर्व अध्यक्ष गणमान्य नागरिक समिति के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता वार्ड प्रभारी शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति के साथ निर्णय लिया गया कि आगामी 18 मार्च को होली उत्सव को धूमधाम के साथ उत्साह पूर्वक परंपरागत ढंग से मनाया जाएगा होली के उपलक्ष में शहर के पाटन देव स्थित श्री हनुमान मंदिर से सुबह 9:00 बजे से होली का जुलूस प्रारंभ किया जाएगा जुलूस में ट्रैक्टर ट्राली डीजे बैंड बाजा ढोल शामिल रहेंगे इसके अलावा होली के जुलूस में शहर के सभी गणमान्य नागरिक एवं समिति के पदाधिकारी सहित सनातन धर्म प्रेमी बंधु अधिक संख्या में शामिल होंगे। आयोजित की गई बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि होली का जुलूस पाटन देव से शुरू होकर सागर मार्ग होते हुए तिराहा रामलीला गेट, महामाया चौक, माता मंदिर चौराहा, होते हुए  तीपट्टा बाजार, नरा पुरा, पुरानी बस्ती  रामजानकी मंदिर  पुराना कोतवाली, चोपड़ा मोहल्ला, भोपाल मार्ग से होकर गंज बाजार होते हुए वापस महामाया चौक पर आकर होली के जुलूस का समापन किया जाएगा जहां सभी सनातन धर्म प्रेमी एक दूसरे से गुलाल लगाकर त्यौहार के उपलक्ष में होली मिलन कार्यक्रम में उत्साह के साथ शामिल होंगे। इसके पश्चात जुलूस का समापन किया जाएगा। बैठक मैं प्रमुख रूप से श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पति राम प्रजापति पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी महेश श्रीवास्तव, राजकुमार यादव, राजेंद्र सिंह राठोर, मनोज अग्रवाल, लीला प्रसाद सोनी, अशोक सोनी, बबलू ठाकुर, दौलत सेन, राजू माहेश्वरी, शिवजीत राठौर, शंकर लाल चक्रवर्ती, कैलाश ठाकुर, मोहन चक्रवर्ती, वीरेंद्र गौर, कंछेदी चक्रवर्ती, राधे श्याम सराठे, रवि खत्री, जगत महाराज, तरुवर सिंह बघेल, श्याम अग्रवाल,राहुल कर्ण, मूलचंद कुशवाहा, विजय लोहट, मुकेश शर्मा, मोनू शर्मा सहित समिति के समस्त पदाधिकारी गणमान्य नागरिक कार्यकर्ता मौजूद रहे बैठक के अंत में समिति के महासचिव कैलाश ठाकुर ने आभार व्यक्त किया।

न्यूज़ सोर्स : Hus