भालू ने  2 यूबकों पर हमला कर घायल किया
Indiacitynews.com

रायसेन। वन परीक्षेत्र बमोरी के अंतर्गत आने वाली बीट सेनकुआं एवं भगदेही के जंगल में दो व्यक्तियों पर भालू का जानलेवा हमला , भगदेही और सेंनकुआ के पहाड़ी पर जलाऊ लकड़ी बीनने गए राजू रजक एवं रामबाबू रजक पर भालू ने हमला कर दिया अपनी जान बचाने के लिए दोनों चिल्लाए जंगल में और भी लोग लकड़ी बीन रहे थे । दोनों की आवाज सुन भागे ओर भालू को जैसे तैसे भगाया । भालू के हमले में घायल हुए दोनों यूबको को परिजन बरेली सिविल अस्पताल लाये जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को भोपाल रेफर कर दिया ,वन बिभाग को पता लगते ही वनकर्मी सिविल अस्पताल पहुचा आपको बता दे जंगली जानवरों द्वारा ओर भी कई बार हमला हो चुका है । आज भी जंगल मे लकड़ी चुनने सात लोग गए थे ।
डॉ एल एन अहिरवार ने बताया कि दोनों यूबको पर भालू ने हमला किया है हमने प्राथमिक उपचार कर दिया इन दोनों को रेफर कर रहे है ।
दौलतराम वनकर्मी ने बताया कि सुबह यह लोग लकड़ी बीनने गए थे 12 बजे सूचना मिली इन दोनों पर जंगली जानवर ने हमला कर घायल कर दिया इनको जंगल के पठार से नीचे लाये ओर 108 बरेली अस्पताल लेकर आये ।

न्यूज़ सोर्स : Bareli