India city news.com
होली उत्सव मनाने के लिए श्री हिंदू उत्सव समिति ने जुलूस में शामिल होने सभी धर्म प्रेमियों से की अपील।

रायसेन। गुरुबार को को होलिका दहन के पश्चात आज शुक्रवार को श्री हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में परंपरागत तरीके से शहर के पाटन देव स्थित श्री हनुमान मंदिर से सुबह 10:00 बजे से होली का विशाल जुलूस निकाला जाएगा इसके लिए समिति के पदाधिकारियों ने भव्य तैयारियां कर रखी है। शहर में लगभग 50 स्थानों पर होलिका दहन होने के पश्चात होली का त्यौहार रंग गुलाल के साथ उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा।  जुलूस सागर मार्ग होते हुए सागर भोपाल चौराहा, रामलीला गेट, महामाया चौक, सांची मार्ग, माता मंदिर चौराहा होते हुए पुरानी बस्ती में प्रवेश करेगा जो कि मालीपुरा नरापुरा, तीपट्टा बाजार, राम जानकी मंदिर होते हुए पुरानी कोतवाली के सामने से चोपड़ा मोहल्ला पहुंचेगा वहां से जुलूस भोपाल मार्ग होते हुए गंज बाजार में प्रवेश कर महामाया चौक पर समाप्त होगा।  यहां सभी धर्म प्रेमी होली उत्सव के उपलक्ष में एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देंगे। होली जुलूस में डीजे ढोल नगाड़े और फाग के संगीतमय होली के रंग भरे गीतों के साथ रंग गुलाल की बौछार उड़ाते हुए होली में शामिल धर्म प्रेमी साथ चलेंगे।श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पति राम प्रजापति, समाजसेवी महेश श्रीवास्तव, राजकुमार यादव, राजेंद्र सिंह राठौर, कैलाश पहलवान, बबलू ठाकुर, जमुना सेन, लीला सोनी, गिरधारी लाल रैकवार, अनिल चौरसिया,कैलाश ठाकुर, मनोज अग्रवाल, मनोज यादव, संतोष साहू, शंकर लाल चक्रवर्ती, सीएल गौर, मोहन चक्रवर्ती,  विजय लोहट, कंछेदी चक्रवर्ती, राहुल करण, अरुण महाराज, राधेश्याम सराठे, दौलत सेन, राजू माहेश्वरी, जगत महाराज, मूलचंद कुशवाहा,सूर्या सेन, मोनू शर्मा, अभिषेक शर्मा, संघर्ष शर्मा,  सहित हिंदू उत्सव समिति के समस्त पदाधिकारियों ने नगर के सभी गणमान्य नागरिक धर्म प्रेमी बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में होली के जुलूस में शामिल होने की अपील की है।

न्यूज़ सोर्स : Clgour