चार IAS अफसरों पर केस .
500 करोड़ रूपये की कीमत की आदिवासियों की जमीन फर्जी तरीके से बेचीं गयी
Indiacitynews.com
(राजकिशोर सोनी)
मध्यप्रदेश के जबलपुर में 500 करोड़ रूपये की कीमत की आदिवासियों की जमीन फर्जी तरीके से बेचीं गयी,चार आईएएस अफसरों पर केस,किसके इशारे पर आदिवसियो के हक़ पर डांका,आदिवासियों की नियमो विरुध्द हस्तांतरण करने करने के आरोप वाले अधिकारी मलाई दार पदों पर*

- एमपी आदिवासियों की जमीन बेचने का सनसनी खेज मामला सामने आया है... जबलपुर और कटनी जिलों में आदिवासियों की 500 करोड़ की जमीनें गैर आदिवासियों को बेचने की मंजूरी देने का मामला ...  
- मामले में लोकायुक्त ने 4 आईएएस अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की ... 
- आईएएस अफसर दीपक सिंह, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, बसंत कुर्रे है ... अफसरों ने साल  2007  से 2012 के बीच जबलपुर जिले में पदस्थ रहते हुए आदिवासियों की जमीनें हेरफेर कर बेची ... 
- कुल 13 मामलों में करीब 50 हेक्टेयर से अधिक जमीनों का हस्तांतरण गैर आदिवासियों के नाम किया गया .. मामले का खुलासा 2013 से 2015 के बीच हुआ था ...  13 फरवरी 2023 को जांच रिपोर्ट लोकायुक्त को सौंपी, जिसमें इस पूरे कांड को एक सुनियोजित षडयंत्र और सामूहिक भ्रष्टाचार माना जा रहा है ... 
- जमीन हस्तांतरण के इस मामले में चारों अफसरों ने कानून के उल्लंघन के साथ-साथ पद का दुरुपयोग किया ...  मप्र लैंड रेवेन्यू कोड की धारा 165 का खुला उल्लंघन कर यह जमीनें बेची गयी ...  ज्यादातर जमीनों को एक परिवार ने खरीदी है ... 
- आदिवासियों की नियमो विरुध्द हस्तांतरण करने करने के आरोप वाले अधिकारी मलाई दार पदों पर बैठे हुए है ...

न्यूज़ सोर्स : Icn