Indiacitynews.com
भोपाल की रहने वाली पल्लवी मिश्रा ने UPSC 
में 73वीं रैंक हासिल की है, पल्लवी ने अपने सफलता का श्रेय अपने परिवार को देती हैं और समाज को बदलने की दिशा में फील्ड पर काम करना चाहती हैं पल्लवी का कहना है कि पढाई के साथ साथ अपने लिए समय निकालना ,बाहर जाना भी जरूरी है लेकिन उसके बाद पढ़ाई करना भी ,पल्लवी बचपन से ही सोशल मीडिया से दूर रही हैं पल्लवी का मानना है कि सोशल मीडिया पर टाइम कब बीतता जाता है पता नही चलता लेकिन मोबाइल को आप अपना दोस्त भी बना सकते हैं ,पल्लवी कहना है कि पढ़ाई में कन्सेस्टेसी बनी रहनी चाहिए पल्लवी के भाई IPS ऑफिसर हैं जो इंदौर में DCP हैं कोरोना में पल्लवी के उनके भाई के कामों से भी खूब प्रेरणा मिली...पल्लवी के पिता एडवोकेट और मॉ गर्ल्स कॉलेज में पढ़ाती हैं , इसके पहले पल्लवी ने लॉ की पढ़ाई भी कर चुकी हैं कॉरपोरेट एडवोकेट जॉब का ऑफर भी मिला लेकिन उन्होंने ज्वाइन नही किया....कोविड में पल्लवी ने UPSC की तैयारी करने का मन बनाया और 73वीं रैंक हासिल की...पल्लवी के माता पिता भी पल्लवी की सफलता को लेकर खुश हैं उनके पिता कहते हैं कि मेहनत का कोई सब्स्टीट्यूट नही है माता पिता पढ़ने के लिए दबाव नही बनाते बल्कि उन्हें चिंता होती है , पल्लवी की माँ ने बच्चियो को आगे बढाने की बात कही...

 

न्यूज़ सोर्स : Icn