हाथी को फ्रिज में बंद किया जा सकता हैं क्या ? देखिये indiacitynews.com एक्सक्लुसिव
India city news.com
हाथी को फ्रिज में बंद किया जा सकता हैं क्या ? हां यह हो सकता हैं। चावल गणेश मूर्ती बनाई जा सकती हैं और  चोपाई लिखी जा सकती हैं तो हाथी भी फ्रिज में बंद हो सकता हैं , इसकी जिज्ञासा को लेकर एक 45 वर्षीय किसान ने कांच की शीशियों में दुनिया का प्रतिबिम्ब बना दिया ।9 वर्षो  वर्षो से कांच की शीशियों में प्रत्येक गणेश चतुर्थी को एक मूर्ती बनाकर गणेश जी की आराधना करता हैं । और इस बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ती कांच की शीशी में बनाकर भेट करेगा ।
 रायसेन जिले के उदयपुरा निवासी राममोहन रघुवंशी जो पेशे से किसान हैं जो लगातार 9 वर्षो से कांच की शीशी में दुनिया की अनोखी चीजो को बना रहे हैं । राम मोहन रघुवंशी एक होनहार किसान के साथ साथ एक मूर्ती कार भी हैं उसके दिलो जहान में एक बार घर कर गई कि हाथी को फ्रिज में बंद किया जा सकता हैं क्या ? हां यह हो सकता हैं। चावल गणेश मूर्ती बनाई जा सकती हैं और  चोपाई लिखी जा सकती हैं तो हाथी भी फ्रिज में बंद हो सकता हैं /इसकी जिज्ञाषा को लेकर एक 45 वर्षीय किसान ने कांच की शीशियों में छोटे छोटे तार के औजार तैयार कर कबाड़ख़ाने से शीशियाँ खरीदी और ठोस थर्माकोल के सहारे ,शीशियों को बिना काटे , गणेश मूर्ती , हनुमान मूर्ती ,लक्ष्मी ,दुर्गा , शिवशंकर , श्रीकृष्ण , शेषनाग के फन पर धरती माँ की मूर्ती बनाई ,बही दुनिया की विश्व धरोहर कुतुब मीनार,ताजमहल, लालकिला , अशोक स्तंभ को शीशी में कैद कर दिया जो अत्यंत सुन्दर हैं जिनका साज श्रंगार पूर्ण किया गया हैं ।आधे फिट से लेकर डेढ़ फिट लम्बी और दो से तीन इंच चौड़ी शीशियों में संकीण मुह होते हए यह सव बना दिया , खेती किसानी से लौट कर रात को बनता हैं  मूर्ती और एक मूर्ती में लगते हैं अधिकतम तीन से पांच दिन । देवी देवताओ के आलावा लाल किला , कुतुबमीनार , भोपाल बिड़ला मंदिर , उदयपुरा का प्रसिद्द माता मंदिर , धरती माता मंदिर और ताज महल जैसे नयाव कलाकृतियों को कांच की शीशियों में बनाया हैं बही साईं बाबा को सवका मालिक एक बताते हुए एक बात की इक्षा जाहिर की हैं कलाकार राममोहन रघुवंशी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ती को शीशी में बनाकर भेट करेंगे ।इस कलाकार की कलाकारी देखकर लोग दातो तले उंगलिया दबा लेते हैं एक जिज्ञाषा को राम मोहन को एक कलाकार बना दिया जो एक किसान के साथ सच्चा कलाकार हैं ऐसे कलाकार के लिए म प्र सरकार और भारत सरकार सहयोग करे तो और क्या हैं उसके जहन में वो भी सामने आ जावेगा । 

न्यूज़ सोर्स : India city news.com