मरीज से एम्बुलेंस सफाई का मामला सिविल सर्जन डॉ ए.के. शर्मा ने दिए जांच के निर्देश,
मरीज से एम्बुलेंस सफाई का मामला सिविल सर्जन डॉ ए.के. शर्मा ने दिए जांच के निर्देश,
India city news.com
आकस्मिक गर्भपात हुई महिला की बहन से जिला अस्पताल में एम्बुलेंस साफ करने कब मामले में डॉ ए के शर्मा सिविल सर्जन जिला अस्पताल ने जांच के निर्देश दे दिए हैं। रायसेन का कहना है कि एम्बुलेंस के जिला कोऑर्डिनेटर से बात की गई है। तथा मामले की जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं।
इंडियासिटीन्यूज़.कॉम की खबर का असर असर हुआ है। उल्लेखनीय है कि रायसेन जिले में जिकित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड कंपनी की जननी एक्सप्रेस 108 एंबुलेंस कर्मचारी ने संवेदनहीनता की सारी सीमाएं लांघ दी। एंबुलेंस चालक ने एक आकस्मिक गर्भपात हुई महिला को उसके घर से जिला अस्पताल लाया। महिला को 3 महीने का अचानक गर्भपात हो गया था जिस कारण ब्लडिंग हो रही थी। इसके बाद अस्पताल पहुंचने पर वह महिला के साथ आई उसकी बहन सविता अपनी बहन को भर्ती कराने के लिए परेशान थी तो दूसरी तरफ एंबुलेंस चालक उससे एंबुलेंस की सफाई करवाने का दबाव बनाने लगा। इस बीच मजबूरन महिला को पहले गाड़ी की सफाई करनी पड़ी। डॉ ए के शर्मा सिविल सर्जन जिला अस्पताल रायसेन का कहना है कि एम्बुलेंस के जिला कोऑर्डिनेटर से बात की गई है। तथा मामले की जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं।