India city news.com
2022 को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा उक्त आशय की जानकारी देते हुए समाज के प्रचार प्रसार व्यवस्थापक राकेश जैन ने बताया कि दुर्गा चौक के समीप स्थित श्री 1008 पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से प्रातः 7:30 विमान चल समारोह प्रारंभ हो जाएगा जो दुर्गा चौक रामलीला गेट भोपाल सागर चौराहा महामाया चौक धर्म चक्र से होता हुआ श्री 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पहुंचेगा चल समारोह में महिलाएं पीली साड़ी पहनकर सर पर कलश रखकर चलेंगी वहीं पुरुष कुर्ते पजामे मैं सबसे आगे होगा बैंड बाजा इसके बाद कलश लेकर चलत्ति हुई महिलाएं इसके पीछे पंक्ति बना कर चलेंगे पुरुष वर्ग इसके पीछे होगा श्रीजी का विमान समस्त दिगंबर जैन समाज अपने घरों के सामने रंगोलियां बनाकर श्री जी की आरती करेंगे जैन समाज के समस्त प्रतिष्ठान दोपहर 12:00 बजे तक बंद रहेंगे मंदिर जी में पहुंचने के बाद भगवान के अभिषेक एवं फूल माला का कार्यक्रम होगा और रात में होगी संगीत मय आरतीफल वितरण और जल पात्र जैसे कार्य को अंजाम देगी समस्त दिगंबर जैन समाज रायसेन इस आशय की जानकारी देते हुए समाज के प्रचार प्रसार व्यवस्थापक राकेश जैन ने बताया जैन अनुयायियों के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर पक्षियों के लिए जल की व्यवस्था हेतु वृक्षों पर पात्र टांग कर इस पुनीत कार्य करेगी वही वृद्ध आश्रम में फलों का वितरण भी करेगी इस हेतु समस्त दिगंबर जैन समाज का सहयोग मिल रहा है

न्यूज़ सोर्स : Icn