India city news.com
(राजकिशोर सोनी)
कल ०६ अप्रैल दिन बुधवार, चैत्र शुक्ल पंचमी शुभ तिथि को जैन अनुयायियों के*द्वितीय तीर्थंकर देवादिदेव श्री १००८ अजितनाथ भगवान का* *मोक्ष कल्याणक पर्व* *तथा कल से दशलक्षण पर्व प्रारम्भ है* उक्त आशय की जानकारी देते हुए समाज के प्रचार प्रसार व्यवस्थापक राकेश जैन ने बताया कि

🙏🏻
*कल अत्यंत भक्ति-भाव से *दश्री १००८ अजितनाथ भगवान* *का *मोक्ष कल्याणक* *पर्व श्री 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में मनाया जाएगा तथा प्रत्येक मनुष्य को निर्वाण प्राप्त हो इस भावना के साथ भगवान के श्री चरणों में निर्वाण लाडू समर्पित किया जाएगा

🙏🏻
* ज्ञातव्य हो कि भगवान अजीत नाथ की निर्वाण भूमि जैन धर्मावलंबियोंके सबसे बड़े तीर्थ श्री सम्मेदशिखर जी हे जो लोग वहाँ नहीं पहुँच पाते वह अपने स्थान से भगवान की निर्वाण भूमि का ध्यान कर वंदना करे*


* श्री जैन ने बताया की तीर्थंकरों के जीवन की ऐसी घटना जो अन्य जीवों के कल्याण का बनती हैं कल्याणक कहलाते हैं

न्यूज़ सोर्स : Icn