India city news.com
महावीर जन्मोत्सव पर श्री 1008 पार्श्वनाथ 
 वर्तमान शासन नायक जैन धर्मावलंबियों के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया उक्त आशय की जानकारी देते हुए समाज के प्रचार प्रसार व्यवस्थापक राकेश जैन ने बताया कि प्रातः 7:30 श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से विमान उत्सव का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जो रामलीला मार्ग भोपाल सागर चौराहा महामाया चौक और धर्म चक्र से होता हुआ श्री 1008 पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पहुंचा रायसेन जैन समाज ने सामाजिक सरोकारों से नाता जोड़ते हुए स्थान स्थान पर पक्षियों के लिए जल पात्र टांगे और वृद्ध आश्रम जाकर वृद्धों को फलों का वितरण किया जहां जहां से समारोह निकला वहां वहां जैन समाज के लोगों ने रंगोली बनाकर श्री जी की आरती उतारी इस चल समारोह में सबसे आगे बैंड बाजे उसके पीछे पंक्ति मैं महिलाएं उनके पीछे पुरुष एवं अंतिम में श्री जी का विमान चल रहा था आज श्री जी के सारथी कुंदन लाल जैन एवं अरुण कुमार जैन बने श्री मंदिर जी में पहुंचने के बाद समस्त दिगंबर जैन समाज ने शांति धारा एवं अभिषेक किए शांति धारा एवं अभिषेक के कार्यक्रम में सभी समाज ने बढ़ चढ़कर बोली लगाकर हिस्सा लिया रायसेन के पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका ने भी संपूर्ण सहयोग दिया पुलिसकर्मियों ने भी पुलिस चौकी पर जैन समाज द्वारा दिए गए जल पात्रों को टांगा
हिंदू उत्सव समिति ने भी किया स्वागत महावीर जन्मोत्सव के उपलक्ष में श्री हिंदू उत्सव समिति द्वारा रामलीला गेट के पास विमान उत्सव का स्वागत किया

न्यूज़ सोर्स : Icn