रायसेन लोकल से टोल नाके को हटाने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
Indiacitynews.com 
सत्येंद्र जोशी
रायसेन। टोक टैक्स नाके को शहर की सीमा से बाहर करते हुए लोकल व्यवसायी वाहनों को छूट देने की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने आज सागर रोड पर टोल टैक्स नाके के विरोध में करीब 1 घंटे चक्का जाम किया। चक्का जाम के दौरान दोनों ओर से करीब 10 किलोमीटर का जाम लग गया था। सूचना मिलते ही रायसेन से एसडीएम एलके खरे, नगर निरीक्षक मनोज सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से चर्चा कर जनता की समस्या को देखते हुए सर्वप्रथम चक्का जाम समाप्त कराया। एसडीएम कई बार टोल नाके के मुख्य व्यक्ति से चर्चा भी करते देखे गए पर कोई निर्णय नहीं हुआ। सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। रायसेन शहर के आम नागरिक और बाहन बालकों की ओर से आपके अनुरोध है कि रामसेन शहर के सागर मार्ग स्थित एमपी आरडीसी का टोल नाका बना हुआ है। यह टोल नाका रायसेन नगर पालिका की सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। अतः 13/4/2020 शहर के लोकल व्यापारियों एवं शहर के आम नागरिकों के व्यापारिक वाहनों को शहर की सीमा में रहते हुए आने जाने का टोल शुल्क देना पड़ता है। वहीं टोल नाके पर मौजूद कर्मचारियों द्वारा आम नागरिकों एवं लोकल व्यापारिक वाहन चालको से अभद्र व्यवहार करते हुए माहौल खराब किया जाता है। आदरणीय मुख्यमंत्री जी निवेदन है कि उक्त टोल नाकों को रायसेन नगर पालिका की सीमा क्षेत्र से बाहर करने का कष्ट करें। साथ ही रायसेन शहर के लोकल व्यापारिक वाहनों को टोल नाका शुल्क से छूट प्रदान की जाए, जिससे कि वे स्वतंत्रता पूर्वक शहर में अपना व्यापार कर सकें। इस मामले में जल्द से जल्द निर्णय लें एवं निर्णय लेने तक शहर के लोकल वाहनों को टॉक शुल्क से छूट प्रदान करें।

न्यूज़ सोर्स : Icn