वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का 164 बा बलिदान दिवस लोधा लोधी समाज द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया
India city news.com
वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का 164 बा बलिदान दिवस लोधा लोधी समाज द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसमें ग्राम सतलापुर से विशाल बाइक रैली निकाली गई जो कि नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए लाइंस पार्क पहुंची। उसके पश्चात वीरांगना रानी अवंती बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ श्री फूलचंद जी,श्री दामोदर जी, श्री प्रहलाद भगत जी,श्री रमेशचन्द्र वर्मा जी, श्री रघुवीर जी,श्री महेश वर्मा जी, श्री रामचरण जी, श्री गेंदालाल जी,श्री गोविन्द सिंह जी, श्री गौतम लोवंशी जी,श्री महेश वर्मा जी,श्री हेमसिंग जी,श्री माधो लोधी जी, श्री अशोक लोवंशी जी,श्री सचिन जी श्री शेरू जी, श्री सुनील जी ,श्री पुष्पेन्द्र जी,श्री पवन जी,श्री हरगोविंद जी, श्री प्रकाश जी एवं युवा साथी उपस्थित रहे।
नगर से श्री राजेंद्र अग्रवाल जी,श्री अरविंद जैन जी,श्री पवन श्रीवास्तव जी, श्री वागमल मारण जी, दीदी प्रार्थना चौहान जी, दीदी पूजा मिश्रा जी श्रीमती रेखा पाल जी,शुभम खटीक जी उपस्थित रहे।
मंच संचालन राकेश लोवंशी ने किया।
हमारे भारत देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाली ऐसी वीरांगना रानी अवंती बाई के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में आज 20 मार्च को, राष्ट्रीय लोधा लोधी महासभा मंडीदीप नगर द्वारा, मंडीदीप नगर में शोभा यात्रा (बाइक रैली एवम चल समारोह) निकाली गई, जो कि शोभा यात्रा का शुभारंभ ग्राम शतलापुर से होकर पूरे मंडीदीप नगर में भ्रमण करते हुए, जगह जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया, अंत में वीरांगना रानी अवंती बाई की प्रतिमा स्थल पर सभा का आयोजन कर, प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से समस्त नगर मंडीदीप के एवम क्षैत्र के और समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहे, और युवा वर्ग एवम मातृशक्ति ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में, श्री रघुवीर सिंह जी लोधा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोधा लोधी महासभा, एवम श्री गोविंद सिंह जी लोधा, प्रदेश उपाध्यक्ष, एवम श्री महेश नरवरिया जी जिला अध्यक्ष भोपाल, एवम श्री फूलचंद जी लोधा, एवम श्री प्रहलाद भगत सिंह जी,श्री दामोदर वर्माजी एवम श्री गौतम लोवंशी जी एवम श्री प्रेमनारायण लोधी जी, एवम श्री रामचरण लोधा जी (अध्यक्ष) एवम श्री गेंदालाल लोधा जी (अध्यक्ष)श्री पवन सिंह जी लोधा जिला अध्यक्ष, एवम श्री अशोक कुमार जी लोधा नगर अध्यक्ष मंडीडीप, एवम श्री राकेश लोवंशी जी (पार्षद) एवम श्री हेमसिंह लोवंशी जी (सरपंच), एवम श्री पुष्पेंद्र लोवंशी जी (मण्डल अध्यक्ष) एवम श्री नीलेश वर्मा जी (पार्षद) एवम श्री हरगोविंद लोवंशी जी (सरपंच) एवम श्री विजय पटेल जी (सरपंच) श्री विजेंद्र लोवंशी जी, श्री नीलेश लोवंशी जी, श्री सचिन लोवंशी जी, श्री शेरू लोवंशी जी, श्री कुँवर सिंह जी लोधी, श्री नरेन्द्र लोवंशी जी आदि असंख्य रूप में स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।