कलेक्टर अरविंद दुबे ने कहा निशक्त विशिष्ट बच्चों के लिए तल्लीनता से काम कर रही है जिज्ञासा
कलेक्टर अरविंद दुबे ने कहा निशक्त विशिष्ट बच्चों के लिए तल्लीनता से काम कर रही है जिज्ञासा
HELP FORE GOOD WORK" कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
India city news.com
(राजकिशोर सोनी)
कलेक्टर अरविंद दुबे ने कहा निशक्त विशिष्ट बच्चों के लिए जिज्ञासा संस्था तल्लीनता से काम कर रही है। आज रायसेन में आयोजित कार्यक्रम में इन्डीग्रीड कम्पनी म०प्र० द्वारा जिज्ञासा समाज कल्याण सेवा समिति के लिए किए जा रहे कार्यों को देखते हुए व जिज्ञासा घरौदा केन्द्र के सदस्यों की आवश्यक्ताओं को ध्यान में रखकर संस्था सदस्यों के लिए वॉटर प्योरीफायर वॉटर कूलर, क्लास रूम के लिए बेंच डेस्क व सभी 25 सदस्यों के 49 मेडीकल टेस्ट की व्यवस्था की गई जिसके आभार स्वरूप जिज्ञासा अध्यक्ष श्री मुकेश ठाकुर द्वारा "GOOD HELP FORE GOOD WORK" कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथी के रूप में जिले के कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे जी व इंडीग्रीड कम्पनी के क्षेत्रिय प्रबंधकर्ता श्री नजमल खान विशेष अतिथि के रूप में श्री पी०सी०शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायसेन, श्री मुकेश कुमार गोधगिल तथा सम्मानीय अतिथि के रूप में श्री मनोज बाथम, उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग, श्री कुशल पाण्डेय, सुश्री समृद्धि गोगोई, श्री सरोज कुमार, श्री मोहित गौड उपस्थित रहे। कलेक्टर महोदय का स्वागत दिव्यांगजनों के द्वारा तिलक लगा कर किया गया । दिव्यांगजनों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की की मनमोहक प्रस्तुति की गई । मा० कलेक्टर महोदय के आशीवचनों द्वारा दिव्यांगजनों के उत्साह को बढाया साथ ही सामाजिक न्याय विभाग द्वारा 07 दिव्यांगजनों को टीएलएम0 किट भेंट की गई सभी अतिथियों ने दोपहर का भोजन दिव्यांगजनों के साथ संस्था में ही किया। अतिथि को विदाई स्वरूप दिव्यांगजनों द्वारा बनाये गये गमलों में पौधे लगाकर दिया गया। संस्था संचालक श्री मुकेश ठाकुर, संस्था समन्वयक श्रीमती पूनम मिश्रा, डॉ सोनू दांगी, शिक्षिका कु० दीपा राय, श्रीमती खुशबू कुशवाह, श्रीमती तकसीम जहाँ, केयर टैकर श्री धीरज कुशवाह ने विशेष योगदान दिया ।