India city news.com
(राजकिशोर सोनी)
शहर की बेटी दिव्या का चयन सिविल जज के रूप में हुआ। है। दिव्या श्रीवास्तव तीसरे प्रयास में सफल हुई है। दिव्या के पिता किसान है।
रायसेन जिले के सिलवानी तहसील के छोटे से गांव सईखेड़ा के किसान संजय श्रीवास्तव की बेटी दिव्या श्रीवास्तव का चयन सिविल जज के रूप में हुआ है। दिव्या के नाना स्व.केके श्रीवास्तव रायसेन के मुखर्जीनगर में रहते है। यहीं पर दिव्या ने रहकर अपनी प्राथमिक और माध्यमिक स्तर की पढ़ाई पूरी की। दिव्या ने बताया कि 2017 में उसने एलएलबी आनर्स की पढ़ाई पूरी कर ली। 2018 से वह लगातार जज बनने के लिए परीक्षा दे रही है। 2020 में हाईकोर्ट में उसकी जॉब लग गई। इस जॉब के साथ ही वह इसकी तैयारी करती रही। अब जाकर उसका सपना पूरा हुआ है। दिव्या का कहना है कि जीवन में सफल होने के असफलताओं से कभी नहीं घबराना चाहिए।
Divya shrivastava Age. 27
Father shri. Sanjay shrivastava. Mother smt anjana shrivastava नानाजी स्वर्गीय केके श्रीवास्त
नानी जी श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव
मामा आशीष श्रीवास्तव
मामी samta श्रीवास्तव
mama मनीष श्रीवास्तव
मामी रचनाश्रीवास्तव Rank. 72.
2019 phase 2 सिविल जज.
नर्सरी से 10 तक
रायसेन सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल में पढ़ी है

न्यूज़ सोर्स : Icn