परीक्षाओं के मद्देनजर तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन
India city news.com
(राकेश दुबे की रिपोर्ट)

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक परीक्षा 2022 और 23 को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं हेतु स्कूल में तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया  l

 " तनाव प्रबन्धन कार्यशाला " का आयोजन कर वरिष्ठ एवं अनुभवी शिक्षकों के माध्यम से परीक्षा जैंसे महत्वपूर्ण विषय पर भय मुक्त वातावरण निर्मित किया जाकर परीक्षा में सम्मिलित होने का मार्ग दर्शन दिया गया ।
 इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य  अमान सिंह चौधरी ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुये बताया कि परीक्षा काल में हमें अपनी दिनचर्या को संतुलित आहार एवं पूर्ण एकाग्र मनोयोग से परीक्षा उपयोगी प्रश्नों का अध्ययन करना चाहिये ,और परीक्षा में भी बिना अनुचित साधन साथ में ले जाये ही निर्भीक परीक्षा देना चाहये ,उसी से उत्साह जनक परिणाम प्राप्त होते हैं । और किसी प्रकार मानसिक तनाव भी नहीं झेलना पड़ता ।

न्यूज़ सोर्स : Rakesh dubey