दीन एवं छल रहित व्यवहार से श्रेष्ठ जनों का स्नेह प्राप्त होता है  -मानस आचार्य सुरेंद्र शास्त्री

India city news.com

उदयपुरा- रायसेन श्रीरामचरितमानस विद्यापीठ के तत्वाधान में हिमालय वासी संत स्वामी नित्यानंद गिरी जी महाराज की प्रेरणा से चल रहे नित्य, सत्संग, सेवा ,सुमिरन कार्यक्रम अंतर्गत, मानस यात्रा, नर्मदा तट के तो गान     पहुंचने पर आयोजक समाजसेवी राकेश पालीवाल एवं उनके परिजनों द्वारा सभी विद्वानों एवं अतिथियों का तिलक पुष्प से उत्साह पूर्वक स्वागत किया। सत्संग सभा के आयोजन मैं मानस विद्यापीठ आचार्य सुरेंद्र शास्त्री ने मानस में चल रहे श्री राम भरत प्रसंग की व्याख्या करते हुए कहा कि चित्रकूट के पवित्र स्थान, तीर्थ, वन ,पशु ,पक्षी ,तालाब, नदी ,झरने और पर्वत के समूह सभी वंदनी हैं ,वन ,पर्वत मंगलो का देने वाले होते हैं ,भरतकूप अनादि सिद्ध स्थल है ,काल क्रम से लोप हो गया था। इसलिए किसी को इसका पता नहीं था। श्री भरत जी ने सभी तीर्थों के जल स्थापित कर कूप की महिमा प्रकट की है ।आज भी चित्रकूट में भरतकूप की पावन ता एवं पवित्रता सर्वत्र विख्यात है ।आपने कहा कि जब भी तीर्थ यात्रा किया जाए तो उनके महत्व को अवश्य समझना चाहिए श्री भरत जी का तीर्थ जल स्थापन, तथा चित्रकूट भ्रमण ,श्री राम भरत संवाद ,आदि की विस्तार से व्याख्या मानस प्रवक्ता नर्मदा प्रसाद रामायणी, कुंवर लाल रामायणी ,सुदामा प्रसाद शास्त्री, आशीष शास्त्री ,योगेश पांडे, कैलाश दुबे ,डॉक्टर आचार्य अरविंद पचौरी भोपाल ,एवं कैलाश भैया पिपरिया होशंगाबाद ने अपनी सरस सरलतम शैली में बड़ी सुंदर तम व्याख्या की राष्ट्रीय कवि ,गोविंद गोदानी द्वारा  स्वरचित भजन प्रस्तुति कर श्रोताओं को भावविभोर किया हिमांशु पालीवाल द्वारा मानस ग्रंथ की पूजन की कार्यक्रम संचालक चतुर नारायण रघुवंशी अधिवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम नर्मदा के पावन तट पर प्राचीनतम श्री गोपाल लाल मंदिर प्रांगण में वटवृक्ष के मंच पर आयोजित किया गया जिसमें प्रकृति के मनोरम वातावरण में सत्संग श्रवण कर श्रोता आनंदित हुए ।कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र पटेल द्वारा उपस्थित होकर सत्संग श्रवण किया एवं क्षेत्र की सुख शांति सद्भाव हेतु मानस ग्रंथ की दिव्य मंगल आरती कर उपस्थित जनों को मंगल शुभकामनाएं दी ,श्री गोपाल लाल जी की संध्या आरती कर प्रसाद वितरण हुआ कार्यक्रम में यात्रा प्रभारी प्रेमशंकर चंदेल ने आगामी कार्यक्रम की घोषणा की सत्संग सभा में डॉ शिव कुमार नायक, सरवन सिंह धाकड़ ,दुर्गा प्रसाद बड़कुर ,देवी सिंह साहू ,राजेंद्र सिंह चंदेल ,पदम सिंह चौहान, नर्मदा प्रसाद पालीवाल ,चंद्र हंस मुकदम ,केसर दुबे, हरि सिंह पटेल ,रामनाथ सिंह रघु ,नवीन राजोरिया ,हरीश मिश्रा ,प्रशांत राजोरिया ,चोखी लाल मुकद्दर, अमर सिंह धाकड़ ,रमेश सिंह लोधी ,प्रेम नारायण सरपंच, गोविंद सरपंच केतो गान ,,कोमल सिंह लोधी, वीरेंद्र सिंह ,संतोष श्रीवास्तव ,वीरेंद्र पटेल घाना, अर्जुन रघुवंशी, राजेंद्र रघुवंशी, शिवनारायण लोधी ,सुंदर लाल धाकड़ ,शिवराज तिवारी ,हल्के कहार ,राम प्रकाश साहू ,कमलेश अहिरवार ,राधे अहिरवार सहित विभिन्न ग्रामों से पधारे हुए राम अनुरागी श्रोता उपस्थित थे

न्यूज़ सोर्स : Icn