तीन से नो अप्रेल तक पंडित प्रदीप मिश्रा अंतर राष्ट्रीय कथा वाचक करेंगे श्री शिवमहापुराण
(राजकिशोर सोनी)
India city news.com
आगामी 3-अप्रेल 2022 को शिव पुराण कथा के कार्यक्रम के लिए श्री अमरनाथ सेवा समिति के सदस्य एवं सभी सम्माननीय सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई जिसमें डॉक्टर एसी अग्रवाल आर के सोनी अशोक सोनी प्रमोद शुक्ला जी
प्रवीण मिश्रा वैभव अग्रवाल दिनेश अग्रवाल बंटी चौरसिया राजेंद्र सक्सेना मुकेश चतुर्वेदी जगन्नाथ यादव एवं समस्त अमरनाथ सेवा समिति के सदस्य उपस्थित थे।चेत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर रायसेन के दशहरा मैदान में दिनांक 03 अप्रेल 2022 से 09 अप्रेल 2022 तक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी अंतर राष्ट्रीय कथा वाचक के श्री मुखागरबिंद से श्री शिव महा पुराण की कथा हेतु एक बैठक आयोजित की गई जिसने सर्व सम्मति से तय हुआ की यह भव्य व दिव्य आयोजन श्री अमरनाथ सेवा समिति व रायसेन के प्रत्येक व्यक्ति के तत्वाधान में होगा ।
इस विशाल व भव्य आयोजन में पंडाल में लगभग आठ से दश हज़ार भक्तों के बेठने की व्यवस्था होगी ।
जिसमें मुख्य जिजमान होशंगाबाद के प्रकाण्ड विद्वान के मार्ग दर्शन सुबह संगीतमय अभिषेक करेंगे तदोपरांत दोपहर व्यासगादी की पूजन व कथा उपरांत गंगा जी व महाकाल की तर्ज़ पर भव्य महा आरती होगी ।
यह विशाल आयोजन रायसेन के कल्याण, रायसेन के उत्थान हेतु व प्रत्येक नागरिक के जन कल्याण व जन हितार्थ हेतु होगा । अतः सभी नागरिकों व धर्म प्रेमी बंधुओं से हाथ जोड़ कर प्रार्थना हे की इस विशाल ,भव्य व दिव्य आयोजन को अपना व्यक्तिगत आयोजन स्वीकार करते हुए सफल बनाए व तन,मन,धन से पूर्ण सहयोग प्रदान करें व अपने रायसेन नगरी में बाहर पधारे प्रत्येक भक्त व अतिथि की सेवा कर पुण्य लाभ अर्जित करें । 

न्यूज़ सोर्स : Amarnath