कामनाएं मनुष्यों को पापों में लगाती हैं, धर्म पुण्य कर्मों में लगाता है -पूज्य नित्यानंद गिरी
India city news.com
रायसेन जिले के क्षेत्र के ग्राम सुल्तानगंज राख ,मैं मानस यात्रा के पहुंचने पर ग्राम वासियों ने बड़े उत्साह और धूमधाम से नर्मदा अंचल के गौरव स्वामी नित्यानंद गिरी जी महाराज का आत्मीय स्वागत किया ।पुरे गांव में रंगोली बनाकर एवं दीपक जलाकर संत की भव्य अगवानी की गयी ।श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में सत्संग सभा का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम के भक्तजनों सहित विभिन्न ग्राम से मानस यात्रा में पहुंचे श्रोताओं द्वारा सत्संग श्रवण किया ।राम जानकी मंदिर के पुजारी द्वारा पूरे ग्राम की ओर से ग्रंथ पूजन के साथ स्वामी जी का एवं मानस प्रवक्ताओं का हार फूल से सम्मान किया ।मानस में चल रहे। भरत राम मिलन प्रसंग की मानस प्रवक्ता कैलाश दुबे योगेश पांडे एवं शिवम शास्त्री द्वारा संगीतमय भावपूर्ण व्याख्या की गई ।स्वामी जी द्वारा गीता पर सत्संग के माध्यम से बताया कि सनातन संस्कृति की विलक्षणता है ।कि इसमें प्रत्येक कार्य अपने कल्याण का उद्देश्य सामने रखकर ही करने की प्रेरणा की गई है ।इसलिए युद्ध जैसा घोर कर्म भी धर्म क्षेत्र धर्म भूमि एवं कुरुक्षेत्र तीर्थ भूमि में किया गया है ।जिससे युद्ध में मरने वालों का भी कल्याण हो जाए ,आपने बताया कि हमारा सगा संबंधी परिजन भी क्यों ना हो । अन्याय और अत्याचार करता है ।तो उसे पहले न्याय के रास्ते पर लाने के लिए समझाना चाहिए, अन्यथा उसके अन्याय और अत्याचार का कभी भी साथ नहीं देना चाहिए उसका डटकर मुकाबला करें। आपने कहा मनुष्य को जब सत्य का ज्ञान हो जाए तो उसे अपने जीवन के अंतिम क्षणों को भी सुधार लेना चाहिए पूर्व में किए गए कार्यों का पश्चाताप ही प्रायश्चित होता है ,शेष जीवन न्याय पूर्वक और आत्म कल्याण के लिए सत्संग सेवा और सुमिरन कार्य में लग जाना चाहिए कामना मनुष्यों को पापों में लगाती है, और धर्म पुण्य कर्मों में लगाता है, मेरे और तेरे के भेद.से ही संपूर्ण संघर्ष उत्पन्न होते हैं ।महाभारत का युद्ध भी इस भेद के कारण आरंभ हुआ , सत्संग सभा में क्षेत्र के विधायक देवेंद्र पटेल द्वारा ग्रंथ एवं संत की मंगल आरती कर क्षेत्रवासियों को स्वामी जी द्वारा सरल और सहज सत्संग प्रदान किए जाने के लिए पूरे ग्राम की ओर से कृतज्ञता ज्ञापित की कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता चतुर नारायण रघुवंशी द्वारा किया गया। आयोजन समिति द्वारा उपस्थित जनों को प्रसाद वितरण कर सम्मान किया गया।