India city news.com
 भागवत हमें मृत्यु के भय से बचाती है वहीं रामायण जीवन जीने की कला सिखाती है** मानस आचार्य सुरेंद्र* निकटवर्ती ग्राम पिपरिया में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के विश्राम दिवस पर क्षेत्र में चल रहे! स्वामी नित्यानंद गिरी महाराज हिमालय वासी की सत्य प्रेरणा से नित्य सत्संग सेवा सुमिरन कार्यक्रम अंतर्गत ,मानस यात्रा के पहुंचने पर आयोजक भुजबल सिंह रामसेवक पटेल एवं परिवार जनों द्वारा मानस जी का भव्य स्वागत सम्मान कर मंच पर विराजित भागवत पुराण एवं मानस ग्रंथ का वैदिक विप्र जनों के मंत्रोच्चार से विधिवत पूजन किया गया! दो सत्रों में प्रारंभ हुआ सत्संग जिसमें श्री रामचरितमानस विद्यापीठ के मानस प्रवक्ताओं द्वारा, रामचरितमानस पर चल रहे प्रसंग जनक सुनयना संवाद, श्री सीता जी का शील, श्री भरत जी की महिमा, जनक वशिष्ठ आदि संवाद, इंद्र की चिंता ,सरस्वती जी का इंद्र को समझाना, आदि संवाद की मानस प्रवक्ताओं द्वारा अपनी ,अपनी शैली में बड़ी रोचक सरल ,सहज एवं संगीतमय व्याख्या कर श्रोताओं को आनंदित किया! नर्मदा अंचल के मानस प्रवक्ता कुंवर लाल रामायणी ,आशीष शास्त्री ,सुदामा शास्त्री ,कैलाश दुबे ,राम नारायण शास्त्री ,विनोद स्थापक सहित भोपाल से पधारे मानस व्याख्या कार राकेश शुक्ला एवं समाजसेवी,डॉक्टर देवेंद्र धाकड़ का आयोजक परिवार द्वारा सम्मान किया गया !सत्संग सभा को संबोधित करते हुए ,राकेश शुक्ला द्वारा बताया कि अपने जीवन का पहला अवसर है कि भागवत पुराण विश्राम दिवस पर व्यास पीठ पर भागवत ग्रंथ एवं मानस ग्रंथ को पधार कर गंगा यमुना रूपी  कथा ज्ञान  यज्ञ का समागम हो रहा है, वह भी,पवित्र नर्मदा अंचल में यह विलक्षण दिवस है ,यूरो सर्जन डॉक्टर देवेंद्र धाकड़ द्वारा वेद लक्ष्णा, गाय के महत्व एवं उपयोग पर वैज्ञानिक पक्ष को रखते हुए बताया कि गाय के दूध से लेकर गोबर एवं मूत्र सभी जन उपयोगी हैं !सत्संग के द्वितीय सत्र में भागवत पुराण प्रवक्ता मानस आचार्य सुरेंद्र कुमार शास्त्री द्वारा कृष्ण कथा के माध्यम से लीला पुरुषोत्तम श्री कृष्ण के द्वारा की गई लीला प्रसंग ,कृष्ण के विशिष्ट विवाह, दत्तात्रेय गुरुओं का वर्णन ,नव योगेश्वर संवाद ,सुदामा चरित, परीक्षित मोक्ष के साथ अंत में नाम संकीर्तन महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि भागवत हमें मृत्यु के भय से अभय करती है और रामचरितमानस हमें जीवन जीने की कला सिखाती है ,राष्ट्रीय कवि गोविंद गोदानी द्वारा अपने स्वरचित भजन यह रात है अंधेरी जागते रहो ,को सुना कर श्रोताओं को भाव विभोर किया !क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र पटेल ने व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त कर उपस्थित संत विद्वानों एवं मानस यात्रा में पधारे समस्त श्रोताओं को सम्मानित किया! कार्यक्रम संयोजक एवं संचालक चतुर नारायण रघुवंशी ने आयोजक परिवार के प्रति मानस परिवार की ओर से कृतज्ञता ज्ञापित की सत्संग सभा में राम नारायण सिंह बाबूजी ,नारायण सिंह पूर्व प्राचार्य गुड्डू भैया पटेल नया खेड़ा ,रविंद्र सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, राजकुमार कोडिया ,राघवेंद्र रोहनिया, ओंकार सिंह राजपूत ,फूल सिंह धाकड़ ,महाराज सिंह लोधी ,वीरेंद्र पटेल, अशोक कुमार सो गया ,छेदी लाल शर्मा ,को दुलाल ,गरुड़ रघुवंशी ,यात्रा प्रभारी प्रेमशंकर चंदेल, अरुण कुमार उदैनिया, रामबाबू रघुवंशी, नीरज शर्मा ,खुश लेस रघुवंशी, शैलेंद्र लोधी प्रेम शंकर लोधी, कमलेश विश्वकर्मा, धन सिंह कुशवाहा ,मनमोहन सिंह शिक्षक रामस्वरूप सीईओ ,सहित विभिन्न ग्रामों से पधारे हुए श्रोताओं ने सत्संग श्रवण किया, कथा उत्सव के विश्राम दिवस पर महा आरती एवं प्रसाद वितरण हुआ

न्यूज़ सोर्स : Icn