सत्ता संपत्ति से बढ़कर है भाई भाई का आपसी प्रेम श्री राम एवं भारत के चरित्र से ही शिक्षा मिलती है* लक्ष्मण पचौरी उदयपुरा रायसेन -आचार्य डॉ रामाधार उपाध्याय
India city news.com
 के काशी वास  परलोक गमन पर एवं नगर के वरिष्ठ पत्रकार स्व कैलाश शर्मा को सामूहिक हरि स्मरण कर दी गई श्रद्धांजलि ।                    श्री रामचरितमानस विद्यापीठ के माध्यम से चल रहे नर्मदा अंचल में  नित्य सत्संग सेवा सिमरन कार्यक्रम अंतर्गत
 मानस यात्रा ग्राम किशनपुर पहुंचने पर, दौलत सिंह पूर्व सरपंच एवं ग्रामीण जनों द्वारा विद्वानों अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत किया। ग्राम के प्राचीनतम हनुमान मंदिर पर सत्संग सभा का आयोजन रखा गया। मानस ग्रंथ के पूजन पश्चात नर्मदा अंचल के मानस प्रेमी मानस प्रवक्ता साईं खेड़ा नरसिंहपुर से पधारे लक्ष्मण पचौरी ने मानस प्रसंग की व्याख्या करते हुए बताया कि भरत जी का परम पवित्र आचरण मधुर,सुंदर और आनंद मंगलो का करने वाला है,कलयुग के कठिन पापों और क्लेश ओं का हरण करने वाला है ,सारे संताप को नष्ट करने वाला एवं भक्तों को आनंद देने वाला ,भव के भार का हरण करने वाला है ।श्री भरत का चरित्र जो नियम से आदर पूर्वक श्रवण करते हैं ।उन्हें सीता राम के चरणों में प्रेम एवं सांसारिक विषय रस से बैराग होगा मानस में चल रहे प्रसंग भरत जी का अयोध्या लौटना, पादुका स्थापना,, नंदीग्राम में निवास और भरत चरित्र श्रवण की महिमा का मानस प्रवक्ता ,हरिदत्त संगीत आचार्य, नर्मदा प्रसाद रामायणी, कुंवर लाल रामायणी ,नरेश शास्त्री ,सुदामा शास्त्री ,आशीष पुरोहित ,कैलाश दुबे ,योगेश पांडे, आदि ने बड़ी रोचक एवं मार्मिक व्याख्या प्रस्तुत की क्षेत्र के  विद्वान  आचार्य डॉक्टर  रामाधार  उपाध्याय  के काशी वास एवं  वरिष्ठ पत्रकार  सुरगी कैलाश शर्मा के  निधन पर उन्हें  सामूहिक श्रद्धांजलि दी गई कार्यक्रम संचालन ,वरिष्ठ अधिवक्ता चतुर नारायण रघुवंशी ने किया ।।नगर के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ विजय मालानी एवं अशोक तिवारी द्वारा क्षेत्र की सुख शांति और सद्भाव हेतु मानस ग्रंथ की पूजन एवं मंगल आरती की गई ,सत्संग सभा में राष्ट्रीय कवि गोविंद गोदानी ,निरंजन सिंह राजपूत, नरसिंहपुर ,प्रेम शंकर चंदेल ,शिव कुमार अधिवक्ता, अनिल पटे,ल, रमेश सिंह रघुवंशी ,ओंकार सिंह पटेल ,देवेंद्र सिंह राजपूत ,रसराज पटेल, मुकेश पाल ,हीरालाल राजपूत ,प्रेम नारायण पाल, कैलाश आदिवासी, संतोष मेहरा, हरी सेवक ठाकुर, लक्ष्मण सिंह रजपूत नयागांव ,भरत सिंह पूर्व सरपंच ,सहित विभिन्न ग्रामों से पधारे हुए मानस प्रेमी श्रोताओं ने सत्संग सभा में भाग लेकर मंगल आरती एवं प्रसाद ग्रहण किया।

न्यूज़ सोर्स : Icn