*मानस यात्र पहुंची नोनिया बरेली राम जानकी मंदिर पर हुआ सत्संग 

India city news.com

 उदयपुरा रायसेन - तेंदूनी नदी के तट पर बसे ग्राम नोनिया बरेली में मानस यात्रा के पहुंचने पर आयोजक, रमेश रघुवंशी एवं मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा तिलक चंदन लगाकर उत्साह पूर्वक स्वागत किया ।प्राचीनतम राम जानकी ,हनुमान मंदिर प्रांगण में सत्संग सभा आयोजित     की गई ।                          जिसमें श्रीरामचरितमानस     विद्यापीठ के आचार्य ,सुरेंद्र शास्त्री ,द्वारा मानस में चल रहे अरंड कांड प्रसंग अंतर्गत बनवासी राम के स्वरूप का चित्रण करते हुए ।श्री सीता जी को अनुसूया जी का पाती व्रत धर्म उपदेश का वर्णन करते हुए बताया स्त्री जन्म से ही अपवित्र है ,किंतु पति की सेवा करके वह अनायास ही शुभ गति प्राप्त कर लेती हैं । एह पवित्रता पतिव्रत धर्म के कारण ही है ,ऋषि पत्नी द्वारा पतिव्रत धर्म की कथा संसार के हित के लिए मानस में वर्णित है ।श्री रामचंद्र जी का सुंदर यस कलयुग के पापों का नाश करने वाला मन को दमन और सुख का मूल है ।जो लोग भी रामचरित आदर पूर्वक सुनते हैं ।उन पर प्रभु श्री राम प्रसन्न रहते हैं। सत्संग सभा में मंगलाचरण ,जयंत की कुटिलता और फल प्राप्ति ,अत्रि मिलन एवं स्तुति ,श्री सीता अनुसूया मिलन आदि कथा प्रसंगों की रोचक व्याख्या मानस कथाकार देवकीनंदन शर्मा बरेली ,हरिदत्त शास्त्री संगीत आचार्य ,नर्मदा प्रसाद रामायणी नरसिंहपुर ,कुंवर लाल रामायणी ,सुदामा शास्त्री, योगेश पांडे एवं मनकापुर से पधारे यशवंत दद्दू भैया मानस चिंतन कार द्वारा विभिन्न शैलियों में कथा प्रसंगों का भाव पूर्वक चित्रण किया ।राष्ट्रीय कवि गोविंद गोदानी, द्वारा प्रभु का नाम जपते रहो ,सुना कर श्रोताओं को भावविभोर किया ।भोपाल से पधारे यूरो सर्जन डॉ देवेंद्र धाकड़ द्वारा ग्रंथ पूजन एवं विद्वान जनों से आशीर्वाद ग्रहण किया ।यात्रा संयोजक चतुर नारायण रघुवंशी अधिवक्ता द्वारा मंच संचालन किया एवं उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ विजय मालानी ,महेश दुबे ,अशोक तिवारी ,राजा भैया जगदीश प्रसाद पुजारी ,चंद्र हंस शर्मा, राजेश निवाड़ी ,अजब लोधी ,कोमल सिंह गौर ,मान सिंह राजपूत ,अशोक कुमार पूर्व सरपंच ,हक्कू लोधी, हरि सिंह बड़कुर, मनोज श्रीवास्तव, अधिवक्ता ,सुरेश रघु ,कमल यादव, यशवंत भवारा, कमलेश गुप्ता ,सुरेंद्र रघु, निरंजन पटेल, हमीर सिंह गौर ,मदन विश्वकर्मा कमल यादव ,ओंकार सिंह पटेल भरत सिंह राजपूत ,मनीष मेहरा, राजेश वर्मा ,गणेश प्रजापति, राजकुमार गंगो लिया ,रामचरण धाकड़ ,राकेश धाकड़ ,शिव कुमार गुप्ता ,जगदीश पूर्व सरपंच  संगीतकार भोला रघुवंशी सहित विभिन्न ग्रामों से पधारे हुए श्रोता समाज ने मानस ग्रंथ की सामूहिक आरती कर दिव्य प्रसाद ग्रहण किया

न्यूज़ सोर्स : Icn