सांचेत में दुर्गा मठ परिसर में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन

India city news.com

रायसेन सांचेत। प्राचीन बावड़ी स्थित शिव मंदिर से बुधवार 2 फरवरी 2022 को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जोकि मां हिंगलाज दुर्गा मठ पर कथा स्थल पर पहुंचेगी कस्बा सांचेत में दुर्गा मठ परिसर में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन बुधवार से किया जाएगा। श्रीमद भागवत कथा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। श्रीमदभागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर प्राचीन बावड़ी शिव मंदिर से विशाल कलश यात्रा सुबह 10 बजे निकाली जाएगी, जो सबसे पहले काल भैरव मंदिर इसके बाद से मंदिर श्री राम जानकी मंदिर श्री मां खेड़ापति माता मंदिर से होते हुए मां हिंगलाज दुर्गा मठ मंदिर प्रांगण पहुंचेगी जहां विधि विधान से कलश की स्थापना की जाएगी।सांचेत के दुर्गा मठ परिसर में आयोजित होने वाली संगीतमयी श्रीमदभागवत कथा की तैयारियों को आयोजन समिति ने अंतिम रूप दे दिया है। श्रीमदभागवत कथा के पहले दिन 2 फरवरी को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा के आयोजक पंडित श्री अरुण कुमार जी शास्त्री  ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर 12 बजे प्रभु इच्छा तक भक्तों को सुनाई जाएगी दुर्गा मठ पर संगीतमय श्रीमद्भागवत के कथावाचक पंडित आचार्य व्यास  शिवराज कृष्ण शास्त्री महाराज के मुखारविंद से कथा होगी। और कथा में मुख्य अतिथि के रूप में मर घटिया महावीर मंदिर शाहजहांनाबाद के महंत कन्हैया दास जी महाराज पधार रहे हैं

न्यूज़ सोर्स : Sanchet