India city news.com
(राजकिशोर सोनी)


रायसेन जिले की रेत खदानों में अवैध उत्खनन अनवरत जारी है बीते वर्ष जिले की 56 रेत खदाने निरस्त हुई थी बीते एक साल में अवैध रेत माफिया रेत का उत्खनन कर हजारों डम्फर रेत बेच चुके है। यदा कदा खनिज बिभाग कार्यवाही कर अपनी पीठ थप थपा लेता है । लेकिन रेत माफिया 2 तीन दिन बन्द कर फिर अवैध उत्खनन जारी कर देते है। बीती रात खनिज बिबजाग ने गौरा रेत खदान पर कार्यवाही की जहां से 15 डम्फर ओर एक पोकलेन मशीन जब्त की खनिज बिभाग ने डंफरो को भारकच्छ थाने में खड़े करवाये आगे की कार्यवाही जारी है।
गौरा रेत खदान काफी समय से अवैध रूप से संचालित हो रही थी जिसकी शिकायत रायसेन कलेक्टर ओर कमिश्नर को की गई शिकायत के बाद कल रात 2 बजे खनिज अशिकारी आर के कैथल ओर उनकी टीम द्वारा की गई जिसमे 13 डम्फर खदान पर दो डम्फर भरे हुए जब्त किए साथ ही एक पोकलेन मशीन जब्त की बताया जा रहा है कुछ डम्फर बाले बैतूल जिले की रॉयल्टी रखे हुए है। लेकिन रॉयल्टी की बात को खनिज अधिकारी नकार रहे है। आपको बता दे रायसेन जिले के नर्मदा खण्ड में 56 रेत खदान है हालांकि 4 माह पहले ठेका हो चुका है । लेकिन कागजी खाना पूर्ती के चक्कर मे नए ठेकेदार काम नही कर पा रहे और रेत माफिया हॉबी हो रहे है अकेले गौरा रेत खदान अवैध तरीके से नही चल रही साथ मे सोजनी , अलीगंज ,केलकच्छ ,घाट पिपरिया ,सतराबन रेत खदाने भी अवैध रूप से संचालित हो रही है।

न्यूज़ सोर्स : ICN