सीहोर शिवराजसिंह राजपूत
India city news.com

एक और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपराधियों को 10 फीट जमीन में गाड़ने की बात कहते है वही दूसरी और उन्ही की विधानसभा बुधनी में नर्मदापुरम के रेत माफिया खनिज अधिकारी को खुलेआम धौंस दिखा रहे है। दरअसल नर्मदापुरम जिले में रेत का ठेका निरस्त होने के बाद भी रेत माफिया बैखोफ होकर रेत का अवैध उत्खनन कर रहे है। सूत्रों की माने तो रेत माफिया बैतूल और हरदा की रायल्टी पर नर्मदापुरम से रेत का उत्खनन कर रहे है। बुधनी में नर्मदापुरम से आ रहे रेत से भरे डंफर की चेकिंग के दौरान सीहोर खनिज इंस्पेक्टर संतोष सूर्यवंशी से एक युवक तेज आवाज में बात करता है। रेत माफिया गाली देकर बोला- क्या समझ रखा है ... वही खनिज इंस्पेक्टर संतोष सूर्यवंशी भी आरपार के मूड में आ गए। इस दौरान दोनों के बीच जमकर बहस हुई। रेत माफिया अपनी झाड़ता रहा। वही कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा है कि शिवराज सरकार में नर्मदापुरम में अवैध रेत उत्खनन जोरो पर रेत माफियाओं के हौसले बुलंद मामाजी के गृह क्षेत्र के अधिकारियों के सामने तेवर देखिये। अब देखना यह होगा कि शिवराज सरकार अपने अधिकारियों को धौंस देने वाले रेत माफियाओं पर क्या कार्रवाही करती है।

न्यूज़ सोर्स : Shivraj