(राजकिशोर सोनी)

India city news.com
रायसेन में आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी समस्याओं का तुरंत निराकरण कराकर नेशनल लोक अदालत योजना का लाभ लिया तथा अपने लंबित पड़े प्रकरणों को समाप्त कराया और योजना का लाभ लिया।रायसेन में आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें करीब 13 हजार 500 मामलो को रखा गया जिसमें कई मामलों में निपटारा करके आम लोगों को सुलभ तरह छूट देकर लाभ दिया गया तो वहीं सरकार को भी पैसे की वसूली होती है।बहीं लोक अदालत की बात करते हैं तो सबसे ज्यादा मामले विद्युत चोरी के देखने को मिले जिसमें लोगों को सुलभ तरह से सहूलियत देकर उनके विद्युत चोरी के निपटारे किए गए जिसमें करीब 10 लाख रूपये की राशि वसूल की गई ।

तो वही स्टेट बैंक के भी डूब के खाते के भी करीब 10 लाख की वसूली हुई और शाम तक 7-8 लाख रुपये की राशि वसूल हो जाएगी। वहीं जिला न्यायधीश ओंकारनाथ ने बताया कि करीब 10 हजार ऐसे मामले को अदालत में लगने वाले होते हैं उनको और करीब 3 हजार 500 सो ऐसे मामले अदालत में चल रहे है इनको नेशनल लोक अदालत में आज रखा गया है जिसमें कई मामलों में सुलभ और आसान तरीके से समझौता कर लोगों को लाभ दिया गया है ये नेशनल लोक अदालत नालसा की योजना है जिसके माध्यम से हर 3 महीने में लोक अदालत रखी जाती है जिसमें उपभोक्ता अपने लंबित मामलों का निराकरण कराते है।
बहीं विद्युत मंडल के जूनियर इंजीनियर संजय पटेल ने बताया कि प्रीलिटिगेशन के लगभग 4 हजार और लिटिगेशन के करीब 2 हजार मामलों को आज रखा गया है जिसमे करीब 25 से 30 प्रकरणों में समझौता हुआ है और कई में शाम तक निराकरण हो जायेगा।लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन समझा कर उनके प्रकरणों का निपटारा किया जाता है। वही इस नेशनल लोक अदालत में इस स्कीम का लाभ लेने वाले लाभार्थियों का कहना है कि यह सरकार की अच्छी योजना है जिसमें हमारे प्रकरणों का निपटारा हुआ है ईसके बाद हमने अपने प्रकरणों को यहां पर नेशनल लोक अदालत में खत्म कराये हैं हम नेशनल लोक अदालत के आभारी हैं।

न्यूज़ सोर्स : Vidhik