India city news.com

(मिथलेश मेहरा की रिपोर्ट)
रायसेन जिले के उदयपुरा में इस साल की पहली 9 नेशनल लोक अदालत 12 मार्च दिन शनिवार को आयोजित की जा रही है।नेशनल लोक अदालत के आयोजन की अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। संभावना जताई जा रही है गौरतलब है कि अदालत का बोझ कम करने के लिए लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। नेशनल लोक अदालत से पक्षकारों को बड़ा फायदा होनेवाला है। उदयपुरा न्यायाधीश मा,वरुण चौहान ने ग्राम पंचायत सभा ग्रह देवरी में लोगों से अपील की है कि पक्षकार संबंधित न्यायालय में आवेदन देकर नेशनल लोक अदालत में मामलों का निपटारा करा सकते हैं।नेशनल लोक अदालत से लोग उठाएं फायदा
लोक अदालत में राजीनामा के आधार पर मामले का जल्दी और बिना किसी खर्च के निपटारा होता है।इससे पक्षकारों के बीच में प्रेम और स्नेह बना रहता है।नेशनल लोक अदालत में दीवानी एवं चेक बाउंस से संबंधित मामलों में राशि की नियमानुसार वापसी होती है। इससे पक्षकारों को अतिरिक्त लाभ होता है। अधिक से अधिक पक्षकार इस अवसर का लाभ उठाएं।

न्यूज़ सोर्स : Mithlesh