India city news.com
नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक सूरज ब्रम्हे ने बैहर महिला एवं बालविकास परियोजना अधिकारी दक्षदेव शर्मा को एक भ्रष्ट अधिकारी बताते हुवे कहा कि जब ये अधिकारी बैहर में पदस्थ हुआ तब इसके पास कुछ भी नही था। रुपियों के बल पर अनेकों फर्जी नियुक्तियां कर इस अधिकारी ने करोड़ों रुपिया कमाया है। जो जांच का विषय है। श्री ब्रम्हे ने लोक आयुक्त अधिकारियों को बधाई देते हुवे कहा कि ऐसे भृष्ट अधिकारी की चल-अचल संपत्ति की जांच कर दंडात्मक कार्यवाही किया जाना चाहिए। श्री ब्रम्हे ने बताया कि बैहर क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हैं। इस क्षेत्र में सीधे-साधे लोग निवास करते हैं उनकी सिधाई का फायदा उठाते हुवे बैहर महिला एवं बालविकास परियोजना अधिकारी दक्षदेव शर्मा ने खुल कर भ्र्ष्टाचार किया है। कहते है भ्रष्टाचार एक दिन सामने आ ही जाता है। आज बैहर महिला एवं बालविकास पतियोजना कार्यालय में परियोजना अधिकारी दक्षदेव शर्मा ने श्रीमती ममता मरकाम पत्नी मंगल सिंह मरकाम आँगनबाड़ी सहायिका ग्राम हिर्ररी तहसील बैहर से 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धरे गये हैं। आवेदिका श्रीमती ममता मरकाम से ग्राम पंचायत हिर्री की आंगनबाड़ी में सहायिका के लिए आवेदन की थी जिसकी नियुक्ति कराने के लिए परियोजना अधिकारी दक्षदेव शर्मा ने 10 हजार रुपियों की मांग की थी। जिससे श्रीमती ममता ने लोक आयुक्त को शिकायत की थी। लोक आयुक्त की टीम ने परियोजना अधिकारी दक्षदेव को 5 हजार रुपिया रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। लोक आयुक्त टीम मे निरीक्षक जी०एस० मर्सकोले, भूपेन्द्र दीवान आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, सोनू चौकसे, विजय बिस्ट थे जिन्हें नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक सूरज ब्रम्हे ने बधाई दी है ।

न्यूज़ सोर्स : Icn