लोकायुक्त की चपेट में अब नगर निगम भोपाल का सुपरबाइजर
लोकायुक्त की चपेट में अब नगर निगम भोपाल का सुपरबाइजर
India city news.com
लोकायुक्त टीम की नगर निगम के अधिकारी नगर निगम के सफाई सुपरवाइजर सतीश को आवेदक पंकज खूबचंदानी से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। उसके
घर समेत विभिन्न ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई जारी है, टीम ने नगर निगम के अधिकारी के पास से शुरुआती जांच में 70 लाख की संपत्ति मिल चुकी है, छापे के दौरान मकान के दस्तावेज LIC हाउसिंग लोन के दस्तावेज मोटरसाइकिल के कागजात, 4 बैंक में उसके बरामद किए गए हैं।नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी अजय श्रवण ने शिकायतकर्ता से दस हजार रूपये प्रतिमाह मांग की गई थी। इसके बाद पुलिस ने स्वास्थ्य अधिकारी के घर छापा मारा है। लोकायुक्त ने नगर निगम कर्मचारी सतीश को लिया हिरासत में ले लिया है। वही आरोपी अजय मौके से फरार है। फिलहाल कार्रवाई चल रही है।
MP में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार की जा रही है। आरोप है कि अधिकारी द्वारा सिंधी कॉलोनी के एक प्लास्टिक व्यापारी से 10 हजार रूपए की मांग की गई थी, जिसकी शिकायत फरियादी पंकज खूबचंदानी ने लोकायुक्त से की थी। इसके बाद मामले की जांच की गई तो जांच के दौरान हेल्थ ऑफिसर अजय श्रवण को दोषी पाया गया है।