(रायसेन से हसीन अली की रिपोर्ट)

Indiacitynews.com
रायसेन जिला मुख्यालय की सागर रोड स्थित मुखर्जी नगर के सामने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में ट्रैक्टर की किस्त जमा करने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए अपने खाते से निकालने गए ग्राम मऊजागीर निवासी किसान हबीब खां से पैसे छीन लिए। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है जिसने किसान ने मोटरसाइकिल से भाग रहे आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर उससे कुछ रुपये भी छीनने में सफल हो गया है। घटना उस समय हुई जब कैश काउंटर से केशियर ने पैसे गिनकर किसान ने लिए वहां पहले से मौजूद दो युवकों ने किसान के पैसे छीनकर कर बाहर खड़ी बाइक से भाग गए। किसान हबीब खान ने बताया कि उसने केश पर पैसे लिए ही थे कि आरोपी पैसों पर झपट पड़े और छीनकर भागने लगे। उन्होंने चिल्लाकर और दौड़कर लुटेरों का 100 मीटर तक पीछा किया। तथा एक आरोपी को पकड़ लिया। वहीं दूसरा आरोपी बाइक लेकर फरार हो गया। संदीप मालवीय प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दोनों लुटेरे जैकेट पहमे हुए थे तथा बो पल्सर पर सबार थे। किसान द्वारा शोर शराबा करने पर दौड़कर लुटेरों को पकड़ा लेकिन एक आरोपी एक मोटरसाइकिल से भाग गया। पकड़े गए आरोपी को पुलिस के हबाले कर दिया गया है। कोतवाली पुलिस TI आशीष सप्रे ने बताया कि मामला दर्ज कर भागे आरोपी की तलाश की जा रही है।