नगर पालिका के चुनाव में सामान्य सीट पर सामान्य प्रत्याशी ही चाहिए,ब्राह्मण समाज की बैठक संम्पन्न- आरक्षण नीति को लेकर ब्राह्मण महासभा बेगमगंज सुल्तानगंज की महत्वपूर्ण बैठक  
India city news.com       

 ब्राह्मण महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष के निज निवास पर सम्पन्न हुई  इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि नगर पालिका के चुनाव में जो सीट सामान्य वर्ग के लिये आरक्षित है उस पर यदि किसी अन्य वर्ग के प्रत्याशी को चुनाव  मे उतारा जाता है तो हमारा संगठन उन राजनीतिक दलो के ऐसे प्रत्याशियो का खुलकर विरोध करेगा। इसी क्रम मे ऐसी सीटो पर सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को पूरी ताकत से चुनाव लडाया जायेगा । संगठन का स्पष्ट मानना है कि जब नियमो के अनुसार इन चुनावो के लिये आरक्षण किया गया है फिर सामान्य वर्ग के साथ यह अन्याय क्यो ?  साथ ही बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जो भी दल नगरपालिका चुनाव में अपने प्रत्याशी खड़े करेंगे उन दल के नेताओं से मिलकर के इस आशय की भेंट करेंगे कि सामान्य सीट पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को ही चुनाव लड़ाया जाए और अगर ऐसा नही होता तो संगठन राजनीतिक दलों का किसी भी प्रकार से समर्थन नही करेगा  बैठक मे महादेवप्रसाद शास्त्री,जयगोविंद दुबे,शिवनारायण व्यास, नारायणप्रसाद दुबे,जुगल देवलिया ,कन्छेदीलाल बड़ोनिया,उमाशंकर पांडेय, बीरेंद्र पांडेयबिट्ठल पराशर, जेपी तिवारी,बेनीप्रसाद तेनगुरिया,राकेश भार्गब,जय शंकर भार्गब,ओपी दुबे,कृष्ण कुमार तिवारी,रामबाबू दुबे,बसंत शर्मा,वीरेंद्र शर्मा,शुभम दुबे,लक्ष्मी दुबे,पंकज तिवारी,किशोर तिवारी,लछ्छू महाराज, गोलू कारोलिया, पवन दुबे,अभिषेक दुबे,विवेक तिवारी ,आदित्य रावत,कुलदीप चतुर्वेदी,रजनी दुबे,विमला शर्मा,सविता भार्गब चाची,सहित वरिष्ठ जन उपस्थित थे

न्यूज़ सोर्स : Icn