India city news.com
(शिवलाल यादव की रिपोर्ट)
रायसेन।जिला खनिज विभाग के अधिकारियों खनिज इंस्पेक्टर की मिलीभगत से तहसील रायसेन क्षेत्र के मेहगांव, उमरिया चोपड़ा और बैजाखेड़ा सर्किल की लाल मुरम की अवैध खदानें धड़ल्ले से दिन रात संचालित की जा रही है।जिसके कारण हर महीने शासन- प्रशासन सहित खनिज महकमे को को हर महीने करोड़ों की रॉयल्टी की चपत लग रही है।वहीं मुरम खनिज माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हो रहे हैं कि कमाई की लालच में दिनरात लाल मुरम की कई टन मुरम की अवैध खुदाई कर रायसेन, विदिशा साँची सलामतपुर के बाजारों बेच कर जमकर कमाई कर रहे हैं।।यहां लाल मुरम का ऑर्डर बुकिंग कर रात के अंधेरे में वाहनों की रोशनी में पोकलेन ,जेसीबी मशीनों से लाल मुरम की अवैध खनन कर मुरम माफिया धर्मेंद्र परिहार के गुर्गों द्वारा डंपरों से परिवहन कर बाजारों में टनों लाल मुरम खपाई जा रही है।बेख़ौफ़ लाल की मुरम सप्लाई कर कमाई कर रहे हैं।बताया यह जा रहा है कि मुरम माफिया के मजदूर चालक रातभर अवैध मुरम की खुदाई ,परिवहन करने के बाद बायपास विदिशा के ढाबों पर डंपरों ट्रैक्टर ट्रॉली सहित जेसीबी मशीन पोकलिन मशीनें खड़ी कर कमरों में आराम सोते हैं।रात में अंधेरा गहराते ही जेसीबी मशीन पोकलिन मशीनों डंपरों ट्रैक्टर ट्रॉली सहित चोपड़ा बैजाखेड़ा क्षेत्र की अवैध लाल मुरम की अवैध उत्खनन कार्य में जुटे रहते हैं। मुरम माफिया रायसेन, विदिशा के बाजारों में टनों लाल मुरम की पिछले 2 सालों में माफिया द्वारा करोड़ों के वाहन आलीशान बंगले जमीन खरीद चुके हैं।इसी तरह सिद्ध हनुमान मंदिर मेहगांव के सामने तालाब के बगल में भी लाल मुरम की अवैध खदान शुरू कर दी है।यहां भी रोजाना 10 से 15 डंपर लाल मुरम रायसेन, विदिशा साँची भोपाल सलामतपुर के बाजारों, सड़क ठेकेदारों, वेयर हाउस मालिकों को भेजकर जमकर कमाई कर रहे हैं।
वर्क आउट पर ली थी लीज....
बताया यह जा रहा है कि मुरम ठेकेदार ने बैजाखेड़ा, चोपड़ा क्षेत्र की मुरम खदानें सरकारी वर्क ऑर्डर पर माह जनवरी फ़रवरी 2022 के लिए जिला खनिज विभाग रायसेन से परमिशन ली थी।समयावधि गुजर जाने के बाद भी अवैध लाल मुरम की खदानों से अवैध लाल मुरम खनन कर जमकर शासन को रोजाना रॉयल्टी की चपत लगा रहे हैं।खनिज विभाग, राजस्व विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों की सरपरस्ती के चलते मुरम माफियाओं द्वारा जमकर लाल मुरम खदानों में खनन कर परिवहन किया जा रहा है।
इनका कहना है....
यदि हमें अवैध लाल मुरम की खुदाई सप्लाई करने की सूचना मिलती है तो निश्चित रूप से वाहनों की धरपकड़ की कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा।

अजय प्रताप सिंह पटेल तहसीलदार रायसेन

न्यूज़ सोर्स : Icn