ये कर्णधार कलेक्टर SP के नाम का इस्तेमाल करना कब छोड़ेंगे....
(राजकिशोर सोनी)
India city news.com
लगता है रायसेन जिले का खनिज विभाग अबैध खनिज के मामलों में तभी कार्यबाही करता है जब कलेक्टर या एसपी कहते हैं। मतलब साफ है की खनिज विभाग के शासकीय शूरवीर और कर्णधारों को ठेकेदार को कहने लिए रास्ता खुल जाता है कि कार्यबाही कलेक्टर या एसपी के कहने पर की गई है। बिभाग तो तुम्हारी मदद के लिए तैयार है। कहा तो यह भी जा रहा है कि इस तरह की कार्यबाहियों ओर जिले के आला अधिकारियों के नाम का इस्तेमाल के यह कर्णधार ठेकेदारों को खूब चमका लेते हैं। लीजिये पढ़ लीजिये खनिज विभाग का एक और प्रेस नोट
 कलेक्टर महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय रायसेन के /2022 की रात्रि में 03:45 बजे खनि अधिकारी रायसेन एवं पुलिस बल द्वारा खनिज अमले के साथ ग्राम सोजनी, तहसील बरेली में खनिज रेत उत्खनन की शिकायतों पर कार्यवाही में खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए  02 डंपर एवं ग्राम गोरमछवाई, तहसील बाड़ी  01 डंपर को  जप्त किया गया है तथा थाना बाड़ी की अभिरक्षा में रखा गया है। उक्त जप्तशुदा  वाहनों पर अवैध उत्खनन का प्रकरण दर्ज कर माननीय कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

न्यूज़ सोर्स : Mining