जनपद पंचायत परिसर में किया गया दिव्यांग शिविर का आयोजन।
(शिवम नामदेव की रिपोर्ट)
सिलवानी। जनपद पंचायत परिसर में विधायक रामपाल सिंह राजपूत के विशेष मौजूदगी में दिव्यांग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । यहां पर विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने दिव्यांग जनो के पास पहुंच कर उनकी कुशलक्षेम जानी तथा सरकार से मिलने वाली योजनाओं की जानकारी प्राप्त की । आयोजित किए गए शिविर में  चिकित्सको के द्वारा 526 दिव्यांगजनों के पंजीयन किए गए तथा इनमें से 526 दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। इसके अतिरिक्त  60 दिव्यांगजनों का कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदाय हेतु चयन किया गया है। इस शिविर में अंचल के 406 तथा नगरीय क्षेत्र के 120 दिव्यांग शामिल हुए। यहां पर अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया, सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक मनोज बाथम, एसडीएम संघमित्रा बौद्व, सीईओ रश्मि चौहान, डॉ वैभव विवेक व्यास सहित अन्य चिकत्सक एवं अधिकारी उपस्थित थे। अपने संबोधन में विधायक श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांग जनो के लिए अनेक योजनाओं का संचालन कर रही है। बल्कि योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। कोई भी  दिव्यांग योजना के लाभ से बंचित ना रहे बल्कि दिव्यांग प्रमाण पत्र बनबाने को लेकर उसे परेशानी ना हो इसे देखते हुए विकास खण्ड मुख्यालयों पर दिव्यांग परीक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे है।

न्यूज़ सोर्स : Icn