स्वर्गीय हरिसिंह आदिवासी के घर पहुंच कर 5 लाख की आर्थिक सहायता का चेक सौंपां
बकरी पालन शेड व कूप निर्माण की राशि के स्वीकृति पत्र भी दिए।
शोकाकुल परिवारों में पहुंच कर विधायक ने की संवेदनायें व्यक्त ।
(शिवम नामदेव की रिपोर्ट)
सिलवानी। विधायक रामपालसिंह राजपूत ग्रामीण अंचल के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे विभिन्न ग्रामो का दौरा कर जनता से रूबरू हुए । विधायक ने चंदपुरा गांव में स्वर्गीय राजू आदिवासी की रसोई एवं गंगाजली पूजन में पहुँचकर परिवारजनों से भेंट की । उसके बाद ग्राम चैनपुर में स्वर्गीय हरिसिंह आदिवासी के परिवारजनों को मुआवजा की स्वीकृत राशि 5 लाख रुपए का चेक एवं बकरी पालन हेतु शेड तथा कूप निर्माण की राशि के स्वीकृत पत्र प्रदान किये एवं भरोसा दिलाया कि सरकार आपके साथ खड़ी है । इसके पश्चात सिंह ग्राम गधर्रा में स्वर्गीय बडेवीर आदिवासी के परिवार के बीच पहुँचकर ढांढस बंधाया एवं उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन्हें क्षतिपूर्ति की राशि जल्द ही प्रदान की जाए उसके बाद श्री सिंह ने पोनार में स्व श्रीराम पटवा को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं ग्रामवासियों से संवाद कर हालचाल जाना ।
           अंत मे विधायक सालाबर्रु में श्री सिद्दधाम गौशाला का निरीक्षण किया एवं आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार समाज के गरीब, किसान,मजदूर एवं प्रत्येक वर्ग के लिए सबका साथ सबका विश्वास के सिद्धांत से कार्य कर रही है जल जीवन मिशन में हर घर को पानी देने जैसी अनेक जनहित की योजनाये चलाई जा रही है कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह रघुवंशी,पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल,अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया,एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, एसडीओपी पीएन गोयल, सीईओ रश्मि चौहान निरपत आदिवासी सहित प्रशासनिक अधिकारी सहित कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे। 
--------------------------------------------------

न्यूज़ सोर्स : Icn