India city news.com
रायसेन के ग्राम अम्बाड़ी में इन दिनों बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। बंदर सुबह व शाम लोगों के घरों की छत पर चढ़ जाते हैं और घर की चादर और कच्चे मकानों के घरों के कबेलू फोड़ देते हैं जिससे लोगों को काफी परेशानी आ रही है क्योंकि कुछ महीने बाद बरसात भी लगने वाली है ऐसे में कच्चे घरों की छतों को बंदरों ने तहस-नहस कर दिया है और तो और खाने-पीने के सामान को बिखरने के साथ-साथ कपड़े भी उठा ले जाते हैं
ग्राम अम्बाड़ी में लंबे समय से उत्पात मचा रहे बंदरों की वजह से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बंदर घरों की छतों पर रखे कपड़े और अन्य सामान को उठाकर ले जाते है या उन्हें फाड़कर व तोड़-फोड़ कर बर्बाद कर देते है। घर की चादर कबेलू भी फोड़ रहे हैं। कई बार बंदर इतने ज्यादा होते हैं कि वह झुंड के झुंड घरों पर चढ़ जाते हैं। लोगों में भय का माहौल होता है

न्यूज़ सोर्स : Icn