नर्मदा जयंती पर महिलाएं निकलीं मां नर्मदा को चुनरी अर्पण करने
नर्मदा जयंती पर महिलाएं निकलीं मां नर्मदा को चुनरी अर्पण करने
(बरेली से राकेश दुबे की रिपोर्ट)
India city news.com
नर्मदा जयंती मंगलवार को शुभ नक्षत्र में आई है l ऐसी मान्यता है कि आज के ही दिन धरती पर मां नर्मदा का अवतरण हुआ था l इसी कारण नर्मदा जयंती पर मां नर्मदा को भक्तों के द्वारा चुनरी अर्पण की जाती है ।यहां से 9 किलोमीटर दूरी पर नर्मदा तट ग्राम बगलबड़ा,, अलीगंज,, सीवनी तट तक सैकड़ों की संख्या में भक्तजन कई बैनर तले हाथों में चुनरी लेकर मां नर्मदा को अर्पण करने के लिए सुबह से ही कीर्तन भजन करते हुए निकलना प्रारंभ हो गए थे l
इस बार कोरोना गाइड लाइन के चलते नर्मदा तटों और आश्रम में भंडारों का आयोजन पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है l
बापौली धाम में विराजमान जम्मू वाले लाल बाबा नर्मदा जयंती के मौके पर बताते हैं कि हिंदू धर्म में ना सिर्फ देवी देवताओं की भक्ति भाव से पूजा उपासना करने की परंपरा है बल्कि पशु पक्षी पेड़ पौधे और नदियों की भी पूजा होती है,,
हिंदू संस्कृति में नदियों को बहुत ही अधिक महत्व दिया गया है l उन्हें मां का दर्जा दिया गया है l मान्यता के अनुसार जितना पुण्य पूर्णिमा तिथि को गंगा या अन्य पवित्र नदियों में स्नान से प्राप्त होता है l उसी के समान पुण्य नर्मदा जयंती पर नर्मदा नदी में स्नान करने पर मिलता है l मां गंगा की तरह ही मां नर्मदा भी मोक्षदायिनी है l