निपुण भारत अभियान के अंतर्गत कक्षा पहली से तीसरी तक के बच्चों में नवाचार गतिविधियाँ
निपुण भारत अभियान के अंतर्गत कक्षा पहली से तीसरी तक के बच्चों में नवाचार गतिविधियाँ
India city news.com
(रायसेन से सौरभ सोनी की रिपोर्ट)
रायसेन (सुल्तानपुर)निपुण भारत अभियान के अंतर्गत कक्षा पहली से तीसरी तक के बच्चों में नवाचार गतिविधियों के माध्यम से सीखने सिखाने का प्रयास किया जा रहा है इन बाल कविताओं के माध्यम से बच्चों में समझने एवं करके सीखनें में रुचि विकसित होगीआज मेरा बचपन पुस्तिका का विमोचन संकुल प्राचार्य श्रीमती आरएस कुमार द्वारा किया गया, इस अवसर पर जनशिक्षक श्री रमेश लेखवानी, श्री पीएस विश्वकर्मा, अब्दुल सईद खान, श्री अशोक खरे, श्री कुलदीप श्रीवास्तव, श्री सीएस पोरिया ,श्रीमती तारा लोधी, श्रीमती अंजुम मंसूरी, श्रीमती दुबे मेडम उपस्थित थी।
न्यूज़ सोर्स : Sourabh