Indiacitynews.com
ये तस्वीर रूह कंपा देगी। लेकिन जाको राखे साईयां मार सके न कोय, एक दिन के नवजात बच्चे को कोई मिट्टी में गाड़ गया था। ऊपर से पत्थर और कटीली झाड़ियां रख दी थीं, ताकि किसी को कोई शक न हो। लेकिन कहते हैं भगवान सब देखते हैं। हुआ भी यही। पास ही मवेशी चरा रहे एक किसान को बच्चे के रोने की आ आई। उन्होंने पत्थर, झाड़ियां हटाने के बाद मिट्टी खोदी तो जिंदा बच्चा निकला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। फिलहाल बच्चा शिवपुरी जिला अस्पताल के SNCU में एडमिट है। पुलिस माता-पिता को ढूंढ रही है।मामला शिवपुरी जिले के पोहरी तहसील के सरजापुर गांव का है।इस तरह का ही एक मामला 12 नवंबर 2021 को मध्य प्रदेश में धार की एक महिला के हाथ ऐसा करते नहीं कंपकंपाए। धार के पास अमझेरा क्षेत्र निवासी एक महिला ने बच्चे की पैदाइश के एक घंटे बाद ही बच्चे को खेत में गाड़ दिया। लेकिन कहावत है कि जाको राखे साइंया मार सके न कोय, खेत में एक फुट गहरे गड्डे में गडे नवजात को एक किसान दंपत्ति ने बच्चे को जिंदा हालत में बाहर निकाल लिया।

न्यूज़ सोर्स : Shivpuri