(राजकिशोर सोनी)
India city news.com
रायसेन जिले के बरेली थाने में सन 2020 में लावारिस हालत में पाए गए 110 वाहनों को धारा 25 पुलिस एक्ट में जप्त किया गया था । पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा थानो में रखे विभिन्न प्रकार के वाहनों के निराकरण करने के आदेश दिए गए थे तथा पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम संभाग द्वारा विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया गया था ।जिस पर पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शाहवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीना तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बरेली राजीव जंगले जी के मार्गदर्शन में वाहनों को प्रशासन ने आज नीलाम किया| एसडीएम प्रमोद गुर्जर द्वारा इन सभी कंडोम हो चुके वाहनों की नीलामी का आदेश दिया जिसके बाद सभी वाहनों का लोक निर्माण विभाग के एसडीओ द्वारा थाने में जाकर मूल्यांकन कर सभी 110 वाहनों की 5 लाख 10 हजार रूपये शासकीय मूल्य कीमत रखी गई दिनभर चली इस प्रक्रिया में 25 लोगों ने भाग लिया
- बरेली प्रशासन द्वारा पहली बार वाहनों की नीलामी की कार्रवाई की गई आज तहसीलदार निकिता तिवारी एवं थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू द्वारा वाहनों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई जिसमें 2 हजार रुपये प्रत्येक वाहन की बोली लगाने के लिए मूल्य निर्धारित किया गया 25 लोगों ने नीलामी प्रक्रिया में भाग लिया शासन ने 110 मोटरसाइकिल वाहनों की कीमत 5 लाख 10 हजार रूपये रखी गई थी लेकिन सभी वाहनों की बोली 7 लाख 72 हजार रूपये की लगी शासन को निर्धारित मूल्य से डेढ़ गुना ज्यादा राजस्व प्राप्त हुआ थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर आज नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई तहसीलदार निकिता तिवारी की मौजूदगी में शुरू हुई निलामी में 25 लोगों ने भाग लेकर 110 वाहनों की 7 लाख 72 हजार रूपये बोली लगाई जबकि शासन ने 5 लाख 10 हजार रुपये वाहनों को कीमत निर्धारित की थी इन वाहनों से प्राप्त राजस्व को अन्य प्रशासनिक सेवा मद में जमा किया जाएगा बरेली थाना क्षेत्र में यह पहली बार नीलामी की बड़ी कार्रवाई हुई है |

न्यूज़ सोर्स : Police